RR vs PBKS Pitch Report in Hindi: बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

RR vs PBKS Pitch Report in Hindi:

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच में आईपीएल 2024 का मैच नंबर 65 आज 15 मई को शाम 7:30 पर Guwahati शहर के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ संजू सैमसंग की राजस्थान रॉयल्स जो आईपीएल 2024 में 12 मुकाबला खेल चुकी है जिसमें से 8 मुकाबले जीत कर 16 अंक दर्ज करके 2 स्थान पर है और वह क्वालीफाई भी कर चुकी है वही शिखर धवन के पंजाब किंग्स पर नजर डाले तो पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में कुल 12 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक दर्ज करके 10वे स्थान पर है और वह आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं

RR vs PBKS Match Details:

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच में जो मुकाबला खेला जाएगा यह मुकाबला आज 15 मई को शाम 7:30 पर Guwahati शहर के Barsapara Cricket Stadium में खेला जाएगा और यह मुकाबला आईपीएल 2024 का मैच नंबर 65 है।

RR vs PBKS Match pitch Report:

Guwahati शहर का बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। बल्लेबाज को इस पिच पर अच्छा मदद मिलता है। इस पिच के पिछले 5 मैचों का एवरेज स्कोर देखे तो लगभग 180 का है यानी देखे तो लगभग सभी मैच में 170-180 के करीब में रन बनते हैं इस मैच में भी 180 से 200 के करीब में रन बन सकते हैं

इस पिच पर स्पिनर को अच्छा मदद मिलता है। पिछले 5 मैचों में कुल 9 विकेट गिरे हैं, जिनमें से 5 विकेट फास्टर गेंदबाज ने लिए और 4 विकेट स्पिनर्स ने लिया है। देख तो स्पिनर्स एवं फास्टर लगभग बराबर विकेट लिया है, लेकिन इस पिच पर स्पिनर्स अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं।

RR vs PBKS H2H record:

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच में पिछले 5 वर्ष में कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 5 मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया है। वही 4 मुकाबला पंजाब किंग्स ने अपने नाम किया है और इस बार राजस्थान रॉयल्स के परफॉर्मेंस भी अच्छा देखने को मिला है। यानी देखे तो इस मैच में राजस्थान रॉयल्स का दब-दबा रहने वाला है।

RR vs PBKS weather report:

Guwahati शहर में मौसम की बात कर तो आज 15 मई के दिन तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, 62% आर्द्रता और 5.0 किमी/घंटा हवा की गति रहेगी। और दृश्यता 4 किमी है। खेल के दौरान वर्षा की 38% संभावना है। यानी इस मैच में देखे तो बारिश होने की संभावना है बारिश आ भी सकता है लेकिन अच्छी बात यह है कि मैच रद्द होता है तो क्वालीफायर की रेस में किसी भी टीम को नुकसान नहीं होगा क्योंकि पहले से राजस्थान में क्वालीफाई कर चुकी है और पंजाब किंग्स पहले से बाहर हो चुकी है

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन। ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर

पंजाब किंग्स प्लेइंग 11:

प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिली रोसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, सैम कुरेन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, विधार्थ कवरप्पा

RR vs PBKS के मैच में आप इन प्लेयर को कप्तान एवं वॉइस कप्तान बन सकते हैं।

संजू सैमसन:- 

आप इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसंग को कप्तान बन सकते हैं। इन्होंने 12 मैच में 486 रन बनाए हैं और यह विकेट कीपिंग भी करते हैं। इसलिए यह कप्तान के लिए अच्छा ऑप्शन आने वाले हैं एवं यह फास्टर एवं स्पिनर्स गेंदबाज को बहुत अच्छा खेलते हैं।

रियान पराग:- 

रियान पराग भी कप्तान के लिए अच्छा ऑप्शन आने वाले हैं। रियान पराग ने पिछले 5 सीजन में जितना रन बनाते थे, उस चार गुना ज्यादा इस सीजन में इन्होंने बनाया है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनका परफॉर्मेंस कितना अच्छा चल रहा है इनको भी अपने टीम में कप्तान का मौका दे सकते हैं।

जोस बटलर:- 

जोस बटलर का भी आईपीएल 2024 उतना अच्छा नहीं रहा है। फिर भी यह कई सारे मैच में अच्छा परफॉर्मेंस किया है। शायद यह इस मैच में नहीं खेलेंगे। यदि खेलते हुए नजर यदि आते हैं। तो आप इनको भी कप्तान या वॉइस कप्तान का मौका दे सकते हैं

लियाम लिविंगस्टोन:- 

पंजाब किंग्स की ओर से लियाम लिविंगस्टोन भी अच्छा परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं। इस सीजन 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और अच्छा रन बना कर चले जाते हैं। वहीं बोलिंग में भी स्पिन बोलिंग करते हैं और दो-तीन विकेट आसानी से ले लेंगे तो आप एक ऑप्शन में इनको भी कप्तान एवं वाइस कप्तान का मौका दे सकते हैं।

इस मैच में हमारी क्या टीम रहने वाली है?

संजू सैमसन

रियान पराग (vc) 

जॉनी बेयरस्टो

यशस्वी जायसवाल

रोसो

लियाम लिविंगस्टोन (c) 

शशांक सिंह

युजवेंद्र चहल

संदीप शर्मा

अर्शदीप सिंह

हर्षल पटेल

इस मैच में हमारी दूसरी टीम क्या रहने वाली है?

जोस बटलर (c) 

संजू सैमसन

लियाम लिविंगस्टोन (vc) 

रियान पराग

सिकंदर रजा

सैम करन

कगिसो रबाडा

युजवेंद्र चहल

राहुल चाहर

हर्षल पटेल

ट्रेंट बोल्ट

 

4 thoughts on “RR vs PBKS Pitch Report in Hindi: बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *