SRH vs GT Pitch Report in Hindi:
नमस्ते दोस्तों सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटल्स के बीच में आईपीएल 2024 का मैच नंबर 66 आज 16 मई को शाम 7:30 पर हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा एक तरफ Pat Cummins की हैदराबाद जो आईपीएल 2024 में 12 मुकाबला खेल चुकी है जिसमें से 7 मुकाबला जीत कर 14 अंक अपने नाम किया है और 4 नंबर पर है वही सुभ्मन गिल के गुजरात टाइटल पर नजर डालें तो गुजरात टाइटल्स ने अब तक आईपीएल 2024 में 13 मुकाबला खेल चुके हैं जिसमें से 6 मुकाबला जीत कर 12 अंक दर्ज करके 7वें स्थान पर है
SRH vs GT match details:
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटल्स के बीच में जो मैच खेला जाएगा यह मुकाबला आईपीएल 2024 का मैच नंबर 66 है जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज ही 16 मई को शाम 7:30 पर खेला जाएगा।
SRH vs GT pitch report:
मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और इस स्टेडियम के पिच रिपोर्ट देखें तो बल्लेबाजों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा यह पिच रहने वाला है। इस पिच पर बल्लेबाज को बहुत ज्यादा मदद मिलता है। पिछले पांच T20 मैच के हिसाब से एवरेज रन देखे तो लगभग 200 का है। यानी लगभग सभी मैच में 200 के करीब रहते आ रहे हैं और इस साल हैदराबाद का परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छा देखने को मिलता है। यानि पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बैटिंग करती है तो 200 से ज्यादा का स्कोर आसानी से खड़ा कर सकती है।
और साथ में आप फास्टर गेंदबाज को जरूर अपने टीम में शामिल कीजिएगा क्योंकि यह पिच फास्टर गेंदबाज के लिए ही जाना जाता है। पिछले पांच T20 मैचों में 8 विकेट गिरे हैं, जिनमें से मात्र 2 विकेट स्पिनर्स ने ली है। बाकी 6 विकेट फास्टर गेंदबाज ने ही लिए हैं।
SRH vs GT Weather report:
हैदराबाद में आज 16 में के दिन मौसम देख तो तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, 57% आर्द्रता और 6.6 किमी/घंटा हवा की गति होगी। और दृश्यता 5 किमी है। खेल के दौरान वर्षा की 38% संभावना है मैच के दौरान बारिश की 38% संभावनाएं है तो मेरे ख्याल से बारिश आ भी सकता है यदि बारिश के कारण मैच बाय द वे रद्द हो जाता है तो दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट मिल जाएगा
SRH vs GT H2H record:
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटल के बीच में पिछले 5 वर्षों में कुल 4 मैच खेले गए हैं 4 मुकाबलों में से 3 मुकाबला गुजरात टाइटल ने अपने नाम किया है और मात्र 1 मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद में अपने नाम किया है हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से यहां गुजरात टाइटल का दब-दबा रहने वाला है लेकिन आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अच्छा रहा है हालांकि गुजरात टाइटल्स में हैदराबाद को आईपीएल 2024 में एक मुकाबला हराया भी है लेकिन यह मुकाबला ज्यादा चांस है कि सनराइजर्स हैदराबाद जीत सकती है
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11:
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांथ
गुजरात टाइटल्स प्लेइंग 11:
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी
SRH vs GT के मैच में आप इन प्लेयर को कप्तान एवं वॉइस कप्तान बन सकते हैं।
नितीश रेड्डी:-
नीतीश रेड्डी को आप कप्तान बन सकते हैं क्योंकि इस साल नीतीश रेड्डी का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा देखने को मिला है खास तौर पर गुजरात टाइटल्स के खिलाफ बाय द वे सनराइजर्स हैदराबाद के शुरुआती बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हेड और एक दो बल्लेबाज आउट हो जाते हैं तो नीतीश रेड्डी टीम को संभाल सकते हैं और अच्छा रन बना सकते हैं इसलिए आप इनको कप्तान बन सकते हैं और गेंदबाजी यदि इनको मिलती है तो एक दो विकेट भी आपको दिला सकते हैं
अभिषेक शर्मा:-
आप अभिषेक शर्मा को भी अपने टीम में कप्तान बन सकते हैं क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद को यह मैच जीतना है तो उसमें अभिषेक शर्मा का बहुत बड़ा योगदान रहेगा तो आप अभिषेक शर्मा को भी कप्तान बन सकते हैं।
ट्रैविस हेड:-
ट्रैविस हेड एक ऐसा बल्लेबाज है जो पावर प्लेय में सबसे ज्यादा रन बनाते हैं और इस मुकाबले में यदि सनराइजर्स हैदराबाद को जो 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करना है तो उसमें ट्रैविस हेड का बहुत बड़ा योगदान रहेगा तो आप लोग ट्रैविस हेड को भी कप्तान के तौर पर यह वॉइस कप्तान बन सकते हैं
शुभमन गिल:-
गुजरात टाइटल्स के कप्तान शुभमन गिल का परफॉर्मेंस आईपीएल 2024 में उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन पिछले दो तीन मैचों से अच्छा परफॉर्मेंस करते आ रहे हैं तो एक तरफ से आप इनको भी कप्तान या वॉइस कप्तान के तौर पर शामिल कर सकते हैं जो कि आपको अच्छा पॉइंट दिला सकते हैं।
इस मैच में हमारी क्या टीम रहने वाली है?
हेनरिक क्लासेन
रिद्धिमान साहा
शशुभमन गिल
मयंक अग्रवाल
ट्रैविस हेड (c)
अभिषेक शर्मा (vc)
एडेन मार्कराम
अज़ामतुल्लाह उमरजई
राशिद खान
भुवनेश्वर कुमार
पैट कमिंस
मोहित शर्मा
इस मैच में हमारी दूसरी टीम क्या रहने वाली है?
ट्रेविस हेड
अभिषेक शर्मा (c)
शुभमन गिल (vc)
साई सुदर्शन
डेविड मिलर
नितेश रेड्डी
पैट कमिंस
राशिद खान
टी नटराजन
जयदेव उनादकट