DC vs LSG Pitch Report in Hindi:
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपरजेंट्स के बीच में आईपीएल 2024 का मैच नंबर 64 आज 14 मई को शाम 7:30 पर दिल्ली के अनुज जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स जो अब तक आईपीएल 2024 में 13 मुकाबला खेल चुकी है, जिसमें से 6 मुकाबला जीत कर 12 अंक प्राप्त 6 नंबर पर है वहीं केएल राहुल के लखनऊसुपर सुपरजेंट्स देखे तो यह आईपीएल 2024 में 12 मुकाबला खेल चुकी है और 6 मुकाबले जीतकर 12 अंक दर्ज करके 7 नंबर पर है और यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स हारती है तो वह क्वालीफायर की रेस से बाहर हो जाएगी और लखनऊ सुपरजाइंट्स यह मुकाबला जीत जाती है तो 16 अंकों पर पहुंच सकती है और क्वालीफायी भी कर सकती है लेकिन मैच दिल्ली जीत जाती है तो दोनों ही टीम 14 पर ही पहुँच पाऐगी और रन रेट देखा जाएगा उसके हिसाब से क्वालीफायर डिसाइड होगा कि कौन सी टीम क्वालीफाई करेंगी
इसीलिए आज का यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बहुत ही महत्वपूर्ण है। चलिए इसमें आर्टिकल के माध्यम से इस मुकाबले के पिच रिपोर्ट पर ध्यान देते हैं की पिच क्या रहने वाला है। पिछला मुकाबला जो कोलकाता बनाम गुजरात टाइटल्स के बीच में होने वाला था। वह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया, जिसके कारण गुजरात टाइटल्स ऐसे ही क्वालीफायर की रेस से बाहर चली गई। यदि आज भी मौसम के चलते मैच रद्द होता है तो दिल्ली कैपिटल्स क्वालिफायर की रेस से बाहर हो जाएगी तो चलिए देखते हैं आज मौसम क्या रहने वाला है?
DC vs LSG match details:
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपरजेंट्स के बीच में जो आज मैच खेला जाएगा यह मुकाबला आईपीएल 2024 के मैच नंबर 64 है। मैच दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में आज ही 14 में को शाम 7:30 पर खेला जाएगा।
DC vs LSG Pitch Report:
दिल्ली के इस Arun Jaitley Stadium के पिछले पांच मैचों के एवरेज रन पर ध्यान दे तो पिछले 5 मैच खेला गया है। उन मैच में लगभग एवरेज स्कोर 238 का रहा है। यानी सभी मैच में 200 से ज्यादा रन बने हैं। इससे पता लगता है कि आज जो मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली के इस पिच आज के मैच में भी ज्यादा संभावनाएं हैं कि 200 से ज्यादा रन बने जो पांच मुकाबले खेले गए हैं इन पांच मुकाबले में कुल 12 विकेट गिरे हैं जिनमें से 8 विकेट फास्टर गेंदबाज ने लिया है वही मात्र 4 विकेट स्पिनर गेंदबाज ने लिया है देख तो इस मैच में भी फास्टर गेंदबाज का दब-दबा रहने वाला है लेकिन दिल्ली टीम और लखनऊ सुपरजेंट्स दोनों ही टीमों में स्पिनर्स अच्छे हैं इसलिए मुझे लगता है इस मैच में स्पिनर को भी अच्छा मदद मिल सकता है
Delhi Weather Report:
यह मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा और दिल्ली के मौसम पर नजर डाले तो आज नई दिल्ली में तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, 59% आर्द्रता और 2.5 किमी/घंटा हवा की गति होगी। और दृश्यता 2 किमी है। और अच्छी बात यह है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावनाएं नहीं है बारिश के कारण मैच नहीं रुकेगा लेकिन गर्मी बहुत ज्यादा है जिसके कारण खिलाड़ियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है
DC vs LSG H2H record:
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच में पिछले 5 वर्षों में कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। 4 में से 3 मुकाबले लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने नाम किया है और मात्र 1 मुकाबले दिल्ली कैपिटल से जीत पाई है।
लखनऊ सुपरजाइंट्स प्लेइंग 11:
L Rahul (wk/c), Quinton de Kock, Marcus Stoinis, Nicholas Pooran, Deepak Hooda, Krunal Pandya, Ayush Badoni, Matt Henry, Mohsin Khan, Ravi Bishnoi, Yash Thakur
दिल्ली कैपिटल प्लेइंग 11:
Rishabh Pant (wk/c), Jake Fraser-McGurk, Shai Hope, Tristan Stubbs, Abhishek Porel, Gulbadin Naib, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Mukesh Kumar, Ishant Sharma, Khalil Ahmed.
इस मैच में आप इस प्लेयर को कप्तान और वाइस कप्तान बन सकते हैं।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क:
इस मुकाबले में आप ऑस्ट्रेलिया टीम के 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को कप्तान बन सकते हैं। इस युवा बल्लेबाज ने 08 मैच में 330 रन रन बनाया है और कई मैच दिल्ली कैपिटल्स को अपने दम पर जिताया है तो यह प्लेयर कप्तान के लिए अच्छा हो सकता है।
ऋषभ पंत:
इस मैच में आप दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत को अपने टीम में वॉइस कप्तान के तौर पर शामिल कर सकते हैं। यदि दिल्ली कैपिटल्स यह मुकाबला जीत जाती है तो इसमें ऋषभ पंत का बहुत बड़ा योगदान रहेगा और इन्होंने 12 मैच में 413 रन रन बनाए हैं। और विकेट कीपर करने में भी एक दो कैच ले सकते हैं
केएल राहुल:
लखनऊ सुपरजेंट्स के कप्तान केएल राहुल भी इस मैच में अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं क्योंकि इन्होंने भी आईपीएल 2024 में 12 मैच में 460 रन रन बनाए हैं और लखनऊ सुपरजेंट्स यह मैच जीत जाती है तो उसमें राहुल का बहुत बड़ा योगदान रहने वाला है तो आप अगले ऑप्शन में इनको कप्तान बन सकते हैं।
इस मैच में हमारी क्या टीम रहने वाली है?
केएल राहुल (vc)
क्विंटन डिकॉक
निकोलस पूरन
ऋषभ पंत
डेविड वार्नर
जेक फ्रेजर-मैकगर्क (c)
ट्रिस्टन स्टब्स
मार्कस स्टोइनिस
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
मोहसिन खान
इस मैच में हमारी दूसरी टीम क्या रहने वाली है?
केएल राहुल
निकोलस पूरन
ऋषभ पंत (vc)
जेक फ्रेजर मैकगर्क
डेविड वार्नर
आयुष बदोनी
ट्रिस्टन स्टब्स (c)
अक्षर पटेल
मार्कस स्टोइनिस
रवि बिश्नोई
खलील अहमद
Good news
ok