Naman Dhir Biography in Hindi | नमन धीर का जीवन परिचय

Naman Dhir Biography in Hindi (नमन धीर का जीवन परिचय):

आप जानते ही है इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा लीग है जिसके माध्यम से ऐसे प्लेयर जो अपने राज्य के लिए डोमेस्टिक एवं घरेलू क्रिकेट खेला करते हैं, उनको आईपीएल में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है जिसके कारण वह इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेल पाते हैं और खास तौर पर आईपीएल 2024 में कई सारे ऐसे अनकैप प्लेयर है जो अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं और वह बहुत जल्द इंटरनेशनल लेवल पर भी क्रिकेट खेल सकते हैं इसमें एक और युवा बल्लेबाज का नाम आता है जिसका नाम नमन धीर है 

दोस्तों आप सभी को बतला दे नमन धीर ने आईपीएल 2024 में ही मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया है और यह अपना आईपीएल का पहला डेभ्यू पांचवें मैच में किया जो कि गुजरात टाइटल्स बना। मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया था। मैच गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में यह मुंबई इंडियंस की ओर से डेभ्यू करते हुए 10 गेंद में 20 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसके कारण यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित किये 

चलिए इस नए लेख के माध्यम से समझते हैं कि आखिर यह कौन है नमन धीर और उनकी क्रिकेट करियर की शुरुआत कैसे हुई। आईपीएल में कैरियर क्या है? इत्यादि जो भी उनकी जीवनी से जुड़ी जानकारी है। अच्छे से आप इस आर्टिकल के माध्यम से समझ सकते हैं।

जन्म तथा पारिवारिक जानकारी:

नमन धीर का जन्म 31 दिसम्बर 1999 को हरियाणा के अंबाला नगर में हुआ था और आज यह 2024 के अनुसार 25 वर्ष के हैं।

इनके पिता का नाम नरेश धीर है तथा इनके माता का नाम निरुपमा धीर है और उनकी माता एक हाउसवाइफ है।

भूमिका बल्लेबाज
बोलिंग स्टाइल दाएं हाथ के स्पिन
बैटिंग स्टाइल दाएं हाथ के बल्लेबाज

नमन धीर शिक्षा:

नमन धीर के शिक्षा पर नजर डाले तो इन्होंने अपनीशुरुआती शिक्षा हरियाणा के केंद्रीय विद्यालय से ली है इसके बाद इन्होंने B.A में एडमिशन कराया और B.A की पढ़ाई बाबा फरीद नमक कॉलेज से ली है आपको बतला दे यह कॉलेज देओन में उपलब्ध है नमन धीर थोड़ा इंग्लिश में कमजोर है इसीलिए यह अभी इंग्लिश स्पोकन क्लास लेते हैं और साथ में क्रिकेट की प्रैक्टिस भी अभी वर्तमान में करते हैं

नमन धीर क्रिकेट करियर की सुरूआत:

नमन धीर की क्रिकेट की शुरुआत होती है जब यह बहुत छोटे थे तभी से इन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और इन्होंने घरेलू टीम में पहला डेव्यु हरियाणा टीम की ओर से किया था यह पंजाब से खेल चुके हैं करियर की बात करें बैटिंग में फर्स्ट क्लास की आठ मैच की 10 इनिंग में उन्होंने 417 रन बनाए हाई स्को उनका 134 का है स्ट्राइक रेट 7.43 का है 

अब इनके T20 कैरियर पर नजर डाले तो इन्होंने टी20 में पांच मैच की चार इनिंग में 39 रन बनाये हाई स्कोर उनका 17 का है तथा फर्स्ट क्लास मैच पर नजर डाले तो फर्स्ट क्लास के आठ मैच की पाच इनिंग में उन्होंने 104 करते हुए तीन विकेट चटकाए हैं 

नमन धीर ने पंजाब टीम की ओर से खेलते हुए कई सारे घरेलू मैच में बहुत ही अच्छा बल्लेबाजी से प्रदर्शन किया और गेंदबाजी भी अच्छा की खास तौर पर टी20 मैच में इन्होंने सेंचुरी भी लगाई जिसके कारण आईपीएल के सिलेक्टर्स की नजर नमन धीर पर परी और आईपीएल 2024 के नीलामी में मुंबई इंडियंस ने इन को अपने टीम में शामिल किया है।

नमन धीर आईपीएल करियर:

नमन धीर के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो यह आईपीएल 2024 के पहले नहीं खेलते थे। इनका सिलेक्शन आईपीएल 2024 में ही मुंबई इंडियंस ने 20 लाख के बेस्ट प्राइज पर अपने टीम में शामिल किया था और आईपीएल 2024 के पांचवें मैच में और मुंबई इंडियंस के पहले मैच में इनको खेलने का मौका मिला जो कि मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटल्स के बीच में खेला गया था। इस मैच में नमन धीर ने अच्छा बल्लेबाजी किया। 10 गेंद पर 20 रन बनाए 200 के स्ट्राइक रेट से।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *