Sakib Hussain Biography in Hindi | साकिब हुसैन का जीवन परिचय

Sakib Hussain Biography in Hindi(साकिब हुसैन का जीवन परिचय):

आज की इस नई लेख में बात करेंगे बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के रहने वाले साकिब हुसैन की बायोग्राफी के बारे में चर्चा करेंगे आपको बतला दे कि यह पहले चेन्नई सुपर किंग की ओर से नेट बॉलर भी रह चुके हैं और यह अपना गुरु महेंद्र सिंह धोनी को मानते हैं अभी आईपीएल 2024 के नीलामी में इनको कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने टीम में शामिल किया है

चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं। इनका सफल गोपालगंज के एक छोटे से गांव से लेकर आईपीएल तक का कैसा रहा। पूरी डिटेल्स अच्छे से समझते हैं। आप भी बिहार के इस लाल साकिब हुसैन के बायोग्राफी के बारे में अच्छे से समझाना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहिएगा। चलिए उनकी जीवनी से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां आपके साथ शेयर करते हैं जो कि आप सभी लोग जानना चाहते हैं

जन्म तथा पारिवारिक जानकारी:

साकिब हुसैन को लोग साकिब के नाम से भी जानते हैं और इनका जन्म 14 दिसंबर 2004 को बिहार राज्य के छोटे से जिले गोपालगंज के दरगाह मुहल्ला में हुआ था और आज यह 2024 के अनुसार 20 वर्ष के हैं। यह क्रिकेट में अपना रोल मर्डर महेंद्र सिंह धोनी को मानते हैं

इनके पिता का नाम अली अहमद हुसैन है जो की एक सेटिंग मजदूर है और आपको बतला दे। तथा इनके माता का नाम सुकुबतारा खातून जो कि एक हाउसवाइफ है यह चार भाई है और चार भाइयों में यह तीसरे स्थान पर आते हैं। उनके भाई एंव उनके पिता कहते हैं।कि साकिब बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रखता था

भूमिका गेंदबाज
बेटिंग  दाहिने हाथ के बल्लेबाज
 गेंदबाजी दाहिने हाथ से 

साकिब हुसैन शिक्षा:

इनके शिक्षा पर नजर डाले तो उन्होंने शुरुआती शिक्षा बिहार के गोपालगंज से ही लिया है। आगे की शिक्षा के बारे में हमें कोई भी जानकारी नहीं मिला है।

क्रिकेट करियर की शुरुआत:

इनके क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो इनकी क्रिकेट करियर की शुरुआत बिहार के छोटे से जिले गोपालगंज से होती है। गोपालगंज में एक छोटा सा क्रिकेट स्टेडियम था जिसके नाम मिंज स्टेडियम था। यहां पर लड़के इंडियन आर्मी की तैयारी के लिए दौड़ने आया करते थे और कई सारे लड़के इसी मैदान में क्रिकेट भी खिला करते थे। साकिब हुसैन इसी मैदान में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया। कुछ दिनों बाद इसी क्रिकेट स्टेडियम में एक टूर्नामेंट खेला गया जिसमें शाकिब ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया और टीम को जिताने में मदद करी 

साकिब हुसैन के करियर में टर्निंग पॉइंट कब आता है जब यह 18 वर्ष के थे और बिहार टीम की ओर से खेलते हुए डोमेस्टिक में आंध्र प्रदेश टीम के खिलाफ डेब्यू किया इसके बाद यह बिहार टीम की ओर से ही अंडर-19, विजय मर्चेंट ट्रॉफी मैं डेभ्यू करते हुए 24 विकेट अपने नाम किया इसके अलावा यह दो फर्स्ट क्लास मैच भी खेल जिसमें इनका काफी अच्छा परफॉर्मेंस रहा है

शाकिब हुसैन का घरेलू मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन के कारण यह चेन्नई सुपर किंग ने इनको नेट बॉलिंग के तौर पर अपने टीम में शामिल किया यह कई साल चेन्नई सुपर किंग की टीम में नेट बॉलिंग के तौर पर रह चुके हैं और मुंबई इंडियंस एवं बेंगलुरु में भी यह नेट बॉलिंग के रूप में काम कर चुके हैं 

साकिब हुसैन आईपीएल करियर:

साकिब हुसैन के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो इन्होंने बिहार टीम की ओर से घरेलू मैच में काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया था। जिस परफॉर्मेंस के कारण यह कई साल तक चेन्नई सुपर किंग्स एंव बेंगलुरु टीम में नेट बॉलिंग के तौर पर रहे लेकिन आईपीएल 2024 के नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 लाख के बेस्ट प्राइस पर अपने टीम में शामिल किया है। अब तक इनको कोलकाता टीम द्वारा एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया है आपको क्या लगता है सकिब को खेलने का मौका देना चाहिए या नहीं कमेंट करके जरूर बताइएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *