Anshul Kamboj Biography in Hindi | अंशुल काम्बोज का जीवन परिचय

Anshul Kamboj Biography in Hindi (अंशुल काम्बोज का जीवन परिचय):

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे मुंबई इंडियंस के युवा 24 वर्षीय अंशुल कंबोज के बायोग्राफी के बारे में तो आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं रहा लेकिन उन्होंने अब इंडियन क्रिकेट को एक नया हार्दिक पांड्या दे दिया है और उसका नाम है अंशुल कंबोज यह अंशुल कंबोज कौन है कहां से आए कहां के रहने वाले हैं इसके जीवनी के बारे में मैं आपको जा जानकारी आगे दूंगा

लेकिन सबसे पहले बात करते हैं उनके डेब्यू की जो बड़ा ही मजेदार रहा ऐसा डेब्यू शायद ही कभी किसी का राओ तो उनके डेब्यू की खास बात क्या थी सबसे पहले आपको वो बताते हैं पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड को उन्होंने आउट किया पहले ही ओवर में आईएल 2024 के बड़े बल्लेबाज ट्रेविस हैड को उन्होंने आउट कर दिया हालांकि जिस गेंद पर वो ट्रेविस हैड आउट हुए वो नो बॉल थी यानी कि हाथ तो आया लेकिन मुंह को ना लगा विकेट ले ली लेकिन नो बॉल पर विकेट मिली तो ऐसे में ट्रेविस हैड को जीवन दन मिल गया उसके बाद तुषारा ने ट्रेविस हैड का कैच छोड़ दिया यानी कि अंशुल की गेंदबाजी पर तुषारा जो एक और गेंदबाज है उन्होंने आखिरकार मयंक अग्रवाल को क्लीन बोल्ड कर दिया उनकी एक आग उगलती हुई गेंद आई और मयंक अग्रवाल की अग्रवाल की किलिया उखाड़ दी बड़ी शानदार गेंद थी

जन्म तथा पारीवारिक जानकारी:

अंशुल कम्बोज का जन्म 6 दिसंबर 2000 को हरियाणा के करनाल में हुआ था आज 2024 के अनुसार यह 24 वर्ष के हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक किसान घराने से आते हैं तथा उनके पिता का नाम उधम सिंह है जो की एक किसान है इनके फैमिली के बारे में हमें और जानकारी ज्ञात नहीं है आप सभी को बतला दे उनके पिता क्रिकेट काफी ज्यादा पसंद करते थे और वह चाहते थे कि उनका बेटा भी क्रिकेट क्रिकेटर बने और क्रिकेट में कैरियर बना इसीलिए जब भी यह क्रिकेट खेलने जाते थे तो उनके पिता कभी अंशुल कम्बोज को मना नहीं करते थे इसके बदौलत आज यह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं

भूमिका गेंदबाज
गेंदबाजी दांए हाथ से
बल्लेबाजी दाहिना हाथ मध्यम

अंशुल कम्बोज शिक्षा:

इनके शिक्षा पर नजर डालें तो इनके पिता एक किसान है। जो चाहते थे कि हमारा बेटा भी क्रिकेटर बने। इसीलिए वह इनको क्रिकेट खेलने के लिए मना नहीं करते थे। जिसके कारण यह जब मात्र 7 वर्ष क के थे तभी हरियाणा के विद्यामंदिर क्रिकेट अकादमी में अपना दाखिला कराया और इसी में मेहनत करने लगे। इसके कोच सतीश राणा हुआ करते थे जिसके कारण यह पढ़ाई पर उतना ध्यान नहीं दिए

क्रिकेट करियर की शुरुआत:

अंशुल कम्बोज की क्रिकेट करियर की बात करें तो इनकी क्रिकेट करियर की शुरुआत होती है। हरियाणा के विद्यामंदिर क्रिकेट अकादमी से यह मात्र 7 वर्ष के थे। तभी इस क्रिकेट अकादमी में अपना दाखिला करवा लिया था। इसके कोच सतीश राणा हुआ करते थे इन्होंने इस क्रिकेट अकादमी में लगातार कई वर्ष मेहनत करने के बाद फाइनली इनको हरियाणा टीम की ओर से अंडर-14 खेलने का मौका मिल गया

अंशुल कम्बोज घरेलू क्रिकेट की शुरुआत:

अंशुल कम्बोज के घरेलू क्रिकेट की शुरुआत अंदर-16, अंदर-17 तथा से होती है। इसमें काफी अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद फाइनली 2022 में फर्स्ट क्लास मैच में हरियाणा टीम की ओर से डेभ्यू करते हुए 28 रनों की पारी खेली थी यह 2022 के लास्ट में ही लिस्ट ए में भी अपना डेव्यू बिहार के खिलाफ कर लिया था हालांकि इसमें इनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा उनकी किस्मत बदली जब 2022 में ही T20 में कर्नाटक के खिलाफ दिल्ली के अनुज जेटली स्टेडियम में अपना डेब्यू किया था जिसमें यह काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया जिसके कारण लोग इसे आकर्षित हुए और इनको आईपीएल 2024 की नीलामी में पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने अपने टीम में शामिल किया है

अंशुल कम्बोज आईपीएल करियर:

इनके आईपीएल करियर पर नजर डाले तो इन्होंने घरेलू टी20 में काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया, जिसके कारण आईपीएल 2024 की नीलामी में इन्होंने अपना नाम दिया था और इनको पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने 20 लाख के बेस्ट प्राइज पर अपने टीम में शामिल किया था और उनको लगभग दो-तीन मैच में खेलने का मौका भी मिला है जिसमें यह काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है। यदि मुंबई इंडिया इनको लगातार मौका दे तो यह अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं। आपको क्या लगता है, इनको मौका देना चाहिए या नहीं। आप कमेंट करके जरूर बताइए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *