IPL 2024 Mini Auction Confirm Date, Time, Venue, Live TV Channel & Mobile App | IPL Auction Details

इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 2024 के लिए होने वाले नीलामी का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस बार आईपीएल 2024 के लिए मेगा ऑक्शन बड़ी निलामी नहीं बल्कि मिनी ऑक्शन, छोटी निलामी होने वाला है। तो जानेंगे इस पोस्ट में मिनी ऑक्शन की डेट टाइम वेन्यू के बारे में जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग लाइव टेलीकास्ट के बारे में। क्या आखिर आईपीएल 2024 का यह मिनी ऑक्शन कब कहां पर होने वाला है? कितने बजे से यह नीलामी शुरू होगी, जबकि आप इसे लाइव कब, कहां और कैसे देख पाएंगे, अपने टीवी चैनल्स या फिर मोबाइल एप पर। सबसे बड़ी बात यह है कि आप फ्री में मुफ्त में लाइव कैसे देख पाएंगे। इसके अलावा ऑक्शन से जुड़ी सभी डिटेल्स आपको दिखाने और बताने वाले हैं तो यह फीड काफी इंटरेस्टिंग होगी।

आईपीएल मिनी निलामी कब ,कहां और कितने बजे से होगा: 

आपको सबसे पहले बता दें कि आईपीएल 2024 का यह मिनी ऑक्शन छोटी नीलामी 19 दिसंबर 2024 को होने वाला है। जहां आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में पहली बार नीलामी भारत से बाहर होगी। इस बार आईपीएल 2024 का यह मिनी ऑक्शन भारत में नहीं होगा बल्कि दुबई में होने वाला है। जहां दुबई के कोका कोला अरीना में यह नीलामी होगी। जहां पर बड़े बड़े इवेंट्स और फंक्शन होस्ट होते हैं।अब बात की टाइमिंग के बारे में तो आईपीएल 2024 का यह मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 01:00 बजे से यानि कि पीएम से यह नीलामी स्टार्ट हो जाएगी। अब बात के लिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग लाइव टेलीकास्ट के बारे में तो आईपीएल 2024 का यह मिनी ऑक्शन अगर आप अपने टीवी चैनल्स पर लाइव देखना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल्स पर लाइव देख सकेंगे। जबकि अगर आप मोबाइल फोन पर लाइव देखना चाहते हैं तो आप जियो सिनेमा मोबाइल ऐप पर लाइव देख पाएंगे। जहां पर सबसे बड़ी बात तो ये है कि जियो सिनेमा मोबाइल ऐप पर बिल्कुल फ्री में मुफ्त में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

आईपीएल नीलामी 2024 में सभी 10 टीमों के बैलेंस: 

आईपीएल 2024 का यह मिनी ऑक्शन छोटी नीलामी, मिनी ऑक्शन भले ही होगा, लेकिन आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा मिनी ऑक्शन होगा। क्योंकि इस नीलामी में सभी 10 टीमों के पास जो पल्स बैलेंस है वह 265 करोड़ ₹95 लाख जो अब तक के इतिहास का सबसे ज्यादा बड़ा पल्स बैलेंस बचा। मिनी ऑक्शन में जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 31 करोड़ ₹40 लाख का पल्स बैलेंस है। डेली कैटरर्स के पास 28 करोड़ ₹95 लाख का पल्स बैलेंस है। गुजरात लायंस के पास 38 करोड़ ₹15 लाख है। इस ऑक्शन में  केकेआर के पास 32 करोड़ ₹7 लाखहै। लखनऊ सुपरजाएंट्स के पास 13 करोड़ ₹15 लाख है। मुंबई इंडियंस के पास 17 करोड़ ₹75 लाख है। पंजाब किंग्स के पास 29 करोड़ ₹01 लाखहै। आरसीबी के पास 21 करोड़ 25 लाख है। राजस्थान रॉयल्स के पास 14 करोड़ ₹5 लाख है। सनराइजर्स हैदराबाद के पास 34 करोड़ है। इस मिनी ऑक्शन में खर्च करने के लिए

मिनी ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों नाम रजिस्टर करवाया: 

आपको बता दें कि इस मिनी ऑक्शन में टोटल एक हज़ार 1116 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था। लेकिन सभी 10 टीमों ने खिलाड़ियों को छांट कर खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट करके बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप दी थी। तो टोटल 333 प्लेयर्स ही आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में जाने वाले इन्हीं खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसमें से 214 भारतीय खिलाड़ी हैं। 119 ओवरसीज यानी की विदेशी खिलाड़ी हैं। दो खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के हैं। टोटल 116 कैप्ड प्लेयर हैं और 215 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं। आपको बता दें कि इस मिनी ऑक्शन में भले ही 333 खिलाड़ी होंगे, इनपर बोली लगाई जाएगी। लेकिन टोटल 77 खिलाड़ी ही मैक्सिमम बिकने वाले हैं। क्योंकि सभी टीमों के पास जो अवेलेबल स्लॉट है खिलाड़ियों की जो जगह खाली है 70 खिलाड़ियों की ही जगह खाली है जिसमें से 30 ओवरसीज, 30 विदेशी खिलाड़ियों का स्लॉट अवेलेबल है। 30 विदेशी खिलाड़ी मैक्सिमम बिक सकते हैं। उतनी ही जगह सभी टीमों में खाली है। विदेशी खिलाड़ियों के लिए तो फिलहाल विंडो बस नहीं। उम्मीद करता हूं की पोस्ट अच्छी लगी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *