India Vs South Africa ODI Series 2023| Both Team New ODI Team Squad Announce | Schedule, Date, Time

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 श्रृंखला तो हो चुकी है खतम।अब बारी है ओडीआई सीरीज की जहां टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट वनडे के बाद अब तीन ओडीआई मैचों की सीरीज खेलना है और आखिरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज है। अब यही सीरीज के लिए इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों का हंड्रेड परसेंट कन्फर्म और फाइनल टीम स्‍क्‍वॉयड ऑफिशियली आधिकारिक तौर पर अनाउंस हो चुका है। जहां दोनों ही टीमों में कई सारे बड़े बड़े चेंजेज और बदलाव हुई हैं। इस ओडीआई सीरीज के लिए दोनों ही टीमों का स्क्वॉयड दिखाने के साथ साथ ओडीआई सीरीज के शेड्यूल और कार्यक्रम भी आपको दिखाने और बताने वाले कि आखिर सभी मैच कब, कहां और कौन से स्टेडियम में खेले जाएंगे। कौन सा मुकाबला कितने बजे शुरू होने वाला है तो यह पोस्ट काफी इंटरेस्टिंग होगी। शुरू से लेकर लास्ट तक पूरे पोस्ट देखते रहे।अब जहां इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका के बीच सबसे पहले तीन T20 मैचों की सीरीज खेलेगी।अब T20 श्रृंखला तो एक 1 की बराबरी पर खत्म हुई लेकिन अब इसके बाद तीन ओडीआई मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जब भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच ओडीआई श्रृंखला 17 दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली है,जो दिसंबर 2023 तक यह पूरी सीरीज साउथ अफ्रीका में ही खेली जाएगी। तो ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का सिक्सटीन मेंबर्स 16 सदस्यीय टीम स्‍क्‍वायड एनाउंस किया है। अब जहां T20 सीरीज के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव थे, वाइस कैप्टन रवींद्र जडेजा थे। लेकिन इन दोनों खिलाड़ी को ओडीआई सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। इन दोनों ही खिलाड़ी को रेस्ट दिया गया है। इसके साथ ही साथ मोहम्मद सिराज को भी ओडीआई श्रृंखला में आराम दिया गया है। इसके अलावा जहां भारतीय टीम में रजत पाटीदार को शामिल किया गया है जबकि पहली बार साई सुदर्शन को भी टीम इंडिया के स्क्वाड में सलेक्ट किया गया है। इस ओडीआई श्रृंखला के लिए तो भारतीय टीम में वापसी हुई है। संजू सैमसन विकेट कीपर बल्लेबाज की। इसके अलावा टीम में युजवेंद्र चहल की भी वापसी हुई है। तो वहीं जहां अक्षर पटेल इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में सलेक्ट नहीं किया गया था। लेकिन ओडीआई सीरीज के लिए अक्षर पटेल को भी टीम में शामिल किया गया है। अब T20 की तरह ओडीआई सीरीज में भी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह ये सभी खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। इन्हें आराम दिया जाए तो हार्दिक पांड्या भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इस वजह से वह भी ट्रीटमेंट के बाद ओडीआई सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। अब ऐसे में इन खिलाडिय़ों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को लीड करेंगे केएल राहुल। विकेटकीपर बैट्समैन कप्तानी केएल राहुल को दी गई है। तो कुछ इस तरह से

भारतीय टीम का ओडीआई स्क्वायड के बारे में: 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर एक पर कप्तान केएल राहुल जबकि नंबर दो ऋतुराज गायकवाड, नंबर तीन सिराज अजहर, नंबर चार रजत पाटीदार, नंबर पाँच संजू सैमसन विकेट कीपर बल्लेबाज जबकि नंबर छह रिंकू सिंह नंबर सात साइड दर्शन नंबर आठ तिलक वर्मा नंबर ,नौ अक्षर पटेल नंबर,10 वॉशिंगटन सुंदर नंबर,11 युजवेंद्र चहल नंबर,12 कुलदीप यादव नंबर,13 अवेश खान नंबर ,14 मुकेश कुमार नंबर,15 दीपक तोमर नंबर 16 पर अर्शदीप सिंह।तो टीम इंडिया का सिक्सटीन मेंबर्स ओडीआई स्क्वायड साउथ अफ्रीका के खिलाफ बात करें।

साउथ अफ्रीका टीम स्क्वायड के बारे में: 

ओडीआई सीरीज के लिए इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी साउथ अफ्रीका का फिफ्टीन मेंबर्स 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड एनाउंस किया है। जांच टीम में कई बड़े बड़े चेंजेज हुए हैं। अब कप्तान तेंबा बावुमा इसकेअलावा कगिसो रबाडा एक्सपीरियंस फास्ट बॉलर। इन दोनों खिलाड़ी को T20 के बाद ओडीआई सीरीज में भी रेस्ट यानी की आराम दिया गया है तो वहीं मार्क जेनसन, जबकि टीम के जबरदस्त यंग फास्ट बॉलर जेराल्ड कोट्स। इन दोनों ही खिलाड़ी को ओडीआई सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। तो कुछ इस तरह से साउथ अफ्रीका का फिफ्टीन मेंबर्स टीम स्क्वैड ओडीआई सीरीज के लिए भारत के खिलाफ नंबर एक पर कप्तान एडेन मार्करम नंबर दो और अनिल ब्रैडमै, नंबर तीन टोनी डी हॉल,नंबर चार रीजा हेंड्रिक्स, नंबर पाँच हेनरिक क्लासेन विकेटकीपर बैट्समैन, नंबर छह केशव मेरा, नंबर सात महिला ली एम गुआना जबकि,नंबर आठ पर डेविड मिलर तो ही, नंबर नौ पर वियान बिल्डर नंबर 10 पर अंजली फिलिप वार्ड, नंबर 11 तबरेज शम्सी, नंबर 12 रसी वन दुश्मन ,नंबर 13 कायली नंबर,14 लिजार्ड विलियम्स और नंबर,15 पर नाँद रहे बर्गर,13 साउथ अफ्रीका में स्क्वायड ओडीआई सिरीज के लिए।

अब बात करें सिरीज के शेड्यूल और कार्यक्रम के बारे में।

तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा। जौन बर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में जो भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से पहला वनडे मैच शुरू होने वाला है। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा ओडीआई मुकाबला 19 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा। ज़ेबरा के एसटी जॉर्ज्स पार्क स्टेडियम में जो भारतीय समयानुसार दूसरा वनडे मैच शाम को साढ़े 04:00 बजे से यानी कि फोर थर्टी पीएम से स्टार्ट होने वाला है। वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 21 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा। पार्क के बोलैंड पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम को साढ़े 04:00 बजे से यानी कि फोर थर्टी पीएम से तीसरा ओडीआई मुकाबला शुरू होने वाला है। तो ये रहा सीरीज का शेड्यूल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *