IPL 2024 Auction : Top 10 Most EXPENSIVE Players Price & Teams | नीलामी में यह 10 बिकेंगे सबसे महंगे

IPL 2024 का मिनी ऑक्शन यानि की छोटी नीलामी अब शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। जहां इस नीलामी में टोटल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी जिसमें कई बड़े बड़े नामी गिरामी खिलाड़ी होंगे। जानिए इस पोस्ट में। IPL 2024 के मिनी ऑक्शन के टॉप टेन मोस्ट एक्सपेंसिव प्लेयर्स के बारे में जो इस नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले। इन पर करोड़ों की बारिश होगी। पैसों की बारिश होगी तो वो कौन से 10 बड़े खिलाड़ी होंगे जो इस नीलामी में बिकेंगे। सबसे महंगे और कौन कौन से टीम इन्हें खरीदने वाली है। यानी कि कौन कौन सी टीमें किस प्लेयर्स को टारगेट करेंगी।  इस ऑक्शन में तो बात करते हैं

पहले बड़े खिलाड़ी के बारे में: 

जो सबसे एक्सपेंसिव सबसे महंगे बिकने वाले। इस नीलामी में तो ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अब स्टार्क ने अपना नाम इस नीलामी में दिया है। अब ऐसे में सभी टीमें इनके पीछे टूट पड़ेंगी। ऑक्शन में बिडिंग वॉर देखने को मिलेगा क्योंकि नीलामी से पहले ही पाँच बड़ी टीमों ने इन्हें कॉन्ट्रैक्ट किया था और मुझे लगता है कि भले ही ये मिनी ऑक्शन हैं, लेकिन मिचेल स्टार्क 15 से 17 करोड़ में बिकने वाले। अब इनके पीछे कौन कौन सी टीमें जाएंगी, कौन कौन सी टीम इन्हें टारगेट करेंगी तो उनके नाम कुछ इस तरह से हैं जो कि गुजरात टाइटंस इन्हें टारगेट करेगी। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, सन राइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स हैं। तो ये पाँच बड़ी टीमें तो कन्फर्म की स्टार को टारगेट करेंगी ऑक्शन में! लेकिन अब देखते हैं कि आखिर कौन सी एक टीम खरीद पाएगी इन्हें नीलामी

अब बात करते हैं दूसरे खिलाड़ी के बारे में।

न्यूजीलैंड के जबरदस्त यंग प्लेयर रिची रविंद्रा जो शानदार जबरदस्त आल राउंडर हैं, शानदार बल्लेबाजी के साथ साथ जबरदस्त स्पिन गेंदबाजी कराते हैं। अब ये ऐसे प्लेयर्स हैं क्या आप इनसे ओपनिंग की बल्लेबाजी करवा लो। वन डाउन की बल्लेबाजी करवा लो। मिडिल ऑर्डर, लोअर ऑर्डर आप कहीं परवीन से खिलवा लो। ये हर जगह आपको बल्लेबाजी करके देंगे। प्लस पॉइंट ये है कि आपको प्रॉपर चार ओवर का स्पिन गेंदबाजी करकर देंगे तो कई टीमें इनके पीछे जाने। वन ये उन बेस्ट यंग प्लेयर हैं। ऐसे में इस ऑक्शन में इनकी कीमत 10 से 15 करोड़ हो सकती है। इनकी ये प्राइस हो सकती है जहां डेल्ही कैपिटल्स की टीम ने टारगेट कर सकती है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी टीम भी इनके पीछे जा सकती है।

अब बात करें तीसरे खिलाड़ी के बारे में: 

इस नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले तो थर्ड मोस्ट एक्सपेंसिव प्लेयर्स हैं। ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त गेदबाज पैट कमिंस, पैट कमिंस शानदार गेंदबाजी के साथ साथ क्वालिटी बॉलिंग के साथ साथ अच्छी खासी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। लोअर ऑर्डर में तो पैट कमिंस को गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, संजय हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स ये सभी टीमें टारगेट करने वाली हैं। जहां पैट कमिंस इस ऑक्शन में इस नीलामी में 8 से 12 करोड़ की रकम में बिक सकते हैं।

अब बात करें चौथे प्लेयर्स के बारे में: 

साउथ अफ्रीका के यंग फास्ट बॉलर जेराल्ड कोट्स जो काफी शानदार गेंदबाजी करते हैं। इनका एग्रेशन बिल्कुल डेल स्टेन की तरह है और इन्होंने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया था। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के लिए लंबे समय से जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए आए तो वो अब यंग फास्ट बॉलर हैं। इनके पीछे भी कई सारी टीमें जाएंगी। अब जो टीम पैट कमिंस से मिचेल स्टार्क को नहीं खरीद पाएंगे वो तो कनफर्मेशन इनके पीछे ही जाने वाली हैं। इसके अलावा और टीमें जिनके पास पर्स, बैलेंस थोड़ा लो है, लो बजट वाली टीमें भी इन्हें टारगेट करने की कोशिश करेंगी। अब जलाल कोट्स को मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर और पंजाब किंग्स ये सभी टीमें टारगेट करेंगी जिनकी कीमत इस ऑक्शन में इस नीलामी में 8 से 10 करोड़ हो सकती है।

अब बात करें पांचवें खिलाड़ियों के बारे में: 

पांचवें खिलाड़ी के बारे में जो इस ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले हैं। तो वहीं शार्दुल ठाकुर जो एक बॉलिंग ऑलराउंडर माने जाते हैं। अब इस ऑक्शन में ज्यादा बड़े भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं और ना ही भारतीय ऑलराउंडर मौजूद हैं। शार्दुल ठाकुर ही एक विकल्प बचता है। ऐसे में सभी टीमें इनके पीछे जाने वाली हैं और इसी वजह से ये महंगे रकम में बिकेंगे। अगर यह मेगा ऑक्शन होता तो फिर आप कह सकते थे कि ऑप्शन टीमों के पास और भी ज्यादा होते। तो फिर शार्दुल ठाकुर इतने महंगे में नहीं बिकते। तो इस ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर 7 से 10 करोड़ में बिक सकते हैं। एक बार फिर से महंगे रकम में इन्हें टीमें खरीद सकती हैं। अब इनकी पीछे जाएंगी कई टीमें जिनके नाम है पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स है। अब राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स जैसी टीमों के पास ज्यादा बैलेंस नहीं है तो ये टीमें बड़े खिलाड़ी को नहीं खरीद पाएंगे। इस ऑक्शन से

अब बात करें छठे खिलाड़ी के बारे में: 

शाहरुख खान। जी हां, शाहरुख खान बेस्ट हिटर बल्लेबाज माने जाते हैं। तमिलनाडु चेन्नई से शुरू करते हैं और इस बार ऑक्शन में कनफर्म की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इन्हें टारगेट करेगी। इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम इन्हें दोबारा खरीदकर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। लेकिन इस बार थोड़े लो बजट में तो शाहरुख खान इस ऑक्शन में 5 से 8 करोड़ रुपए में बिक सकते हैं।

अब बात करें सातवें खिलाड़ी के बारे में: 

शिवम मावी इस किला व कार्तिक त्यागी ये दो भारतीय युवा गेंदबाज हैं जिनके पीछे लगभग सभी टीमें जाने वाली हैं। हर एक टीम चाहेगी। भारते के पास उनकी टीम में आए, जिससे एक्सट्रा ओवरसीज बल्लेबाज या फिर ऑलराउंडर को टीम में खिलाने का विकल्प बने। अब ऐसे में इस ऑक्शन में ज्यादा बड़े भारतीय के पास नहीं है। इस वजह से ये दोनों ही खिलाड़ी टारगेट होने वाले कई टीमें इनके पीछे जाएंगी। अब ये दोनों ही खिलाड़ी इस ऑक्शन में 5 से 10 करोड़ की रकम में बिक सकते हैं। जहां गुजरात टाइगर्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजायंट्स, कोलकाता नाइटराइडर्स ये सभी टीमें इन्हें टारगेट करने वाली हैं।

अब बात करते हैं आठवें खिलाड़ी के बारे में: 

श्रीलंका के जबरदस्त स्पिनर ऑलराउंडर वरिंदर हसंगा जाएंगे। ऑक्शन में वरिंदर हसंगा होंगे और इनके पीछे कई टीमें जाने वाली हैं। अब हिंदू हसंगा इस ऑक्शन में 5 से 7 करोड़ की रकम में बिक सकते। जानें टारगेट करेगी कन्फर्म की सनराइजर्स हैदराबाद। इसके अलावा आरसीबी दोबारा इन्हें टारगेट करने की कोशिश करेगी। इस बार थोड़े कम पैसों में खेलकर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। इसके अलावा मुंबई इंडियंस की टीम भी इन्हें टारगेट कर सकती है।

अब बात करें 9वें खिलाड़ी के बारे में: 

श्रीलंका के जबरदस्त तेज गेंदबाज दिलशान। मधु सांघा जिनका परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में भी काफी शानदार रहा था। हाल फिलहाल में भी काफी अच्छी जबर्दस्त गेंदबाजी कर रहे हैं और एक विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं और इस ऑक्शन में इनकी कीमत 5 से 6 करोड़ रुपए हो सकती है। जहां इन्हें कई टीमें टारगेट करेंगी। अब जिन टीमों के पास थोड़ा लो बजट है या फिर जो टीमें बड़े बड़े खिलाड़ी को नहीं खरीद पाएंगी। जैसे कि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जेराल्ड कोट्स या तो वह सभी टीमें इस खिलाड़ी के पीछे जाने वाली हैं। दिलशान सांघा को कोलकाता नाइट राइडर्स, देहली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस ये सभी टीमें टारगेट करने वाली हैं।

अब बात करें 10वें खिलाड़ी के बारे में: 

साउथ अफ्रीका के जबरदस्त यंग प्लेयर ट्रिस्टन स्ट्रेप्स हैं जो शानदार जबरदस्त फिनिशर माने जाते हैं। हिटिंग बल्लेबाजी के साथ साथ एक विकेट कीपर भी हैं तो कई टीमों को विकेट कीपर चाहिए। कुछ टीमों को बैकअप विकेटकीपर चाहिए या फिर कुछ टीमों को फिनिशर चाहिए तो वे सभी टीम इस खिलाड़ी की पीछे जाएंगी यह कनफर्म है। अब ट्वंटी फॉर्मेट का यह बेस्ट यंग प्लेयर है, जिनकी कीमत इस ऑक्शन में पांच से ₹7 करोड़ हो सकती है। अब इन्हें स्पेशली देहली कैपिटल्स की टीम टारगेट करेगी। इसके अलावा गुजरात लायंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और केकेआर भी इन्हें टारगेट करेगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के शानदार विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ट्राविस हेड भी हैं, जो 5 से 6 करोड़ में बिक सकते हैं। जिन टीमों को एक शानदार ओपनर चाहिए, वे सभी टीमें इन्हें टारगेट करेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *