USA vs CAN 1st Match, Group A: ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

USA vs CAN 1st Match, Group A: ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच रिपोर्ट:-

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है। आईपीएल 2024 समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया ICC Mens T20 World Cup 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है और T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होने वाली है। पहले ग्रुप A का मुकाबला अमेरिका बनाम कनाडा टीम के बीच में होने वाला है इस मुकाबले की शुरुआत सुबह 12:30 पर की जाएगी हमारे भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत अमेरिका के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में की जाएगी

आप सभी लोग हमारे साथ बने रहिए यह वर्ल्ड कप का पहला मैच है। इस मैच के बारे में पूरी डिटेल्स आपके साथ शेयर करने वाले हैं की पिच रिपोर्ट क्या रहेगा। किस प्रकार आपको इस मुकाबले में टीम बनना है। प्लेइंग 11 क्या रहेगा। दोनों ही नई टीम है तो दोनों ही टीमों का प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाला है। कौन सी टीम यह मुकाबला जीत सकती है, इस पर कितने रन बन सकते हैं। पूरी डिटेल्स इस आर्टिकल के माध्यम से आप समझ सकते हैं।

USA vs CAN Today match details:

अमेरिका बनाम कनाडा के बीच में जो ICC Mens T20 World Cup 2024 का पहला ग्रुप A का मैच होने वाला है। यह मुकाबला 2 जून को अमेरिका के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में सुबह हमारे भारतीय समय के अनुसार 12:30 पर इस रोमांचक मुकाबले की शुरुआत की जाएगी।

USA vs CAN Today match pitch report:

यह जो मैच खेला जाएगा मैच अमेरिका के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा यह एक नया क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम में ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं। इसीलिए इस स्टेडियम में अब तक एक भी मैच ही नहीं खेले गए हैं। इसलिए इस स्टेडियम का पिच रिपोर्ट अब तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन अंदाजा लगाएं तो दोनों ही नई टीम में है और दोनों ही टीम में से कोई भी टीम बैटिंग करें तो 150- 160 के करीब में स्कोर कर सकती है।

USA vs CAN Today match weather report: 

मैच अमेरिका में खेला जाएगा और अमेरिका के जिस शहर में मैच खेला जाएगा 2 जून को 2 जून को मैच के दिन तापमान देखें तो 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, 65% आर्द्रता और 9.9 किमी/घंटा हवा की गति होगी। और दृश्यता 10 किमी है। बारिश के कारण खेल में बाधा पड़ने की 30% संभावना है।

USA vs CAN H2H record match:

अमेरिका बनाम कनाडा टीम के बीच में पिछले 5 वर्षों में कुल 7 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें से 4 मुकाबला अमेरिका टीम ने अपने नाम किया है और 2 मुकाबला कनाडा टीम जीता है और 1 मुकाबला किसी कारण से रद्द हो गया था। इसके कारण उस मैच का रिजल्ट ही नहीं निकल पाया। H2H रिकॉर्ड देखे तो अमेरिका टीम का दब-दबा इस मैच में देखने को मिल सकता है और मैच भी उस यानी अमेरिका में ही खेला जाएगा।

Kumar Kushagra Biography in Hindi | कुमार कुशाग्र का जीवन परिचय

कनाडा की टीम प्लेइंग 11: 

आरोन जॉनसन, श्रीमंथा विजयरत्ने (विकेट कीपर), परगट सिंह, नवनीत धालीवाल, हर्ष ठाकर, निकोलस किरटन, दिलप्रीत सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), ऋषिव राघव जोशी, डिलन हेलिगर, उदय भगवान

अमेरिका की टीम प्लेइंग 11: 

स्टीवन टेलर, आरोन जोन्स, एंड्रीस गौस, गजानंद सिंह, मिलिंद कुमार, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, नोस्तुश केंजीगे

इस मैच में आप इन प्लेयर को कप्तान एवं वाइस कप्तान अपने टीम में बना सकते हैं।

हमने कुछ प्लेयर्स के नीचे नाम दे रखे हैं। इन प्लेयर्स को आप कप्तान एवं वाइस कप्तान बना सकते हैं क्योंकि इन प्लेयर का परफॉर्मेंस रीसेंट में बहुत अच्छा देखने को मिला है। उम्मीद है की यह प्लेयर इस मैच में भी अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे और आपको अच्छा पॉइंट दिला सकते हैं। इसीलिए आप इन प्लेयर को अपने टीम में कप्तान या वॉइस कप्तान के तौर पर शामिल कर सकते हैं।

• शैडली वैन शाल्कविक

• एंड्रीज गौस

• हर्ष ठाकर

• मोनांक पटेल

• स्टीवन टेलर

• डिलन हेइलिगर

DISCLAIMER: इस गेम में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *