SRH vs RR Pitch Report in Hindi: एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट

SRH vs RR Qualifier 2 match Pitch Report in Hindi:

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच में आईपीएल 2024 का मैच नंबर 73 यानी Qualifier 2 मैच आज 24 मई को शाम 7:30 पर चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में इस रोमांचक मुकाबले की शुरुआत की जाएगी। और इन दोनों टीमों में से जो टीम आज का यह मुकाबला जीतेगी वह 26 मई 2024 को कोलकाता टीम के खिलाफ आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई के इसी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी यानी इस यह मुकाबला जो टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी इसीलिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है

SRH vs RR Qualifier 2 match details:

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच में आज जो मैच खेला जाएगा यह Qualifier 2 मैच है यानी आईपीएल 2024 का मैच नंबर 73 है और जो टीम यह मुकाबला जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी। इस मुकाबले की शुरुआत आज 24 मई को शाम 7:30 पर चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में यह मुकाबला खेला जाएगा।

SRH vs RR Qualifier 2 match pitch report:

यह जो मैच खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच में Qualifier 2 यह मुकाबला चेन्नई के Qualifier 2 में खेला जाएगा और इस क्रिकेट स्टेडियम के पिच देखें तो यह पिच बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। बेस्टमैन को इस पिच पर बहुत ज्यादा मदद मिलता है। पिछले 5 t20i मैचों के एवरेज रन देखे तो लगभग 172 का है। यानी इस पिच पर 170 से लेकर 180 के करीब में आसानी से रन बन जाएंगे और आपको पता है। इस साल 180-190 का स्कोर कोई भी टीम चेस कर ले रही है। यानी जो टीम पहले बैटिंग करेगी उसको यदि यह मुकाबला जीतना है तो 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करना पड़ेगा क्योंकि दोनों ही बहुत ही बड़ी टीम में आमने सामने आने वाली है 

इस पिच पर फास्टर गेंदबाज भी विकेट लेने में पीछे नहीं रहते हैं। चेन्नई के इस क्रिकेट स्टेडियम में पिछले पांच टी20 मैचों में कुल 9 विकेट गेंदबाजों ने अपने नाम की है जिनमें से 7 विकेट फास्टर गेंदबाज ने छटकाए हैं। वही मात्र दो विकेट स्पिनर गेंदबाज ने छटकाए हैं।

Abhishek Sharma Biography in Hindi | अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

SRH vs RR Qualifier 2 match weather report:

यह क्वालीफायर नंबर दो मैच चेन्नई में खेला जाएगा चेन्नई में आज मौसम देख तो तापमान 30°℃ के आसपास रहने की उम्मीद है, 70% आर्द्रता और 6.6 किमी/घंटा हवा की गति होगी। और दृश्यता 6 किमी है। मैच के दौरान बारिश की बहुत कम संभावनाएं हैं लगभग बारिश नहीं आएगी मैच के दौरान

SRH vs RR H2H record match:

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच में पिछले 5 सालों में लगभग 10 बार आमना-सामना हुआ है जिनमें से पांच बार सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी है। वहीं पांच बार राजस्थान रॉयल्स भी जीता है। अब तक देखे तो h2h रिकॉर्ड के अनुसार दोनों ही टीमों का दबदबा देखने को मिला है। देखने वाली बात होती है कि यह मुकाबला कौन सी टीम जीतकर आईपीएल 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की करती है।

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11:

ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), एडेन मार्करम, नितेश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान) (विकेट कीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर. अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा

SRH vs RR Qualifier 2 के मैच में आप इन प्लेयर को कप्तान एवं वॉइस कप्तान बन सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल:- 

इस मैच में यशस्वी जायसवाल कप्तान के लिए बेस्ट ऑप्शन रहने वाले हैं। जायसवाल ने आईपीएल 2024 में इस सीजन कुल 15 मैच खेले हैं, और 393 रन बनाए हैं। इनका परफॉर्मेंस पिछले मैच में भी अच्छा देखने को मिला था। यह कप्तान के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। 

संजू सैमसन:- 

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को भी आप इस मैच में कप्तान या वाइस कप्तान के तौर पर शामिल कर सकते हैं। इन्होंने भी आईपीएल 2024 में इस सीजन अब तक 521 रन बना चुके हैं। 

अभिषेक शर्मा:- 

ट्रेविस हेड:- 

नितीश कुमार रेड्डी:- 

SRH vs RR के मैच में हमारी टीम क्या रहने वाली है

हेनरिक क्लासेन

संजू सैमसन (c)

यशस्वी जायसवाल

ट्रैविस हेड

अभिषेक शर्मा (vs)

नितीश रेड्डी

रियान पराग

रविचंद्रन अश्विन

पैट कमिंस

टी नटराजन

आवेश खान

इस मैच में हमारी दुसरी टीम क्या रहने वाली है

संजू सैमसन

हेनरिक क्लासेन

ट्रैविस हेड (vc)

राहुल त्रिपाठी

अभिषेक शर्मा (c)

यशस्वी जायसवाल

 रवि अश्विन

रियान पराग

नितीश रेड्डी

टी नटराजन

संदीप शर्मा

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *