IPL 2024 All 10 Teams Playing 11 Announced | RCB, CSK, KKR, DC, MI, SRH, GT, LSG, RR, PBKS

IPL 2024 All 10 Teams Playing 11 Announced:

IPL 2024 की तैयारियां कंप्लीट हो चुकी है। सभी टीम आईपीएल 2024 के लिए तैयार हैं। जहां आईपीएल तो हर साल 24 के मिनी ऑक्शन के बाद ही सभी टीमों ने अपना अपना कनफर्म और फाइनल टीम स्‍क्‍वायड ऑफिशली अनाउंस कर दिया था। अब आईपीएल 2024 के लिए क्या होगी सभी 10 टीमों की कन्फर्म प्लेइंग इलेवन? स्टार्टिंग प्लेइंग इलेवन। इस पोस्ट में आप को पूरी विस्तार से बताने वाले सभी 10 की 10 टीम की कन्फर्म प्लेइंग इलेवन क्या? आखिर कौन से 11 खिलाड़ी अपनी अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। आईपीएल तो हर साल 2024 में तो बात करते हैं।

सबसे पहले मुंबई इंडियंस के बारे में:

मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तानी इस बार आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या करते भी दिखाई देंगे। हार्दिक पांड्या को नए कप्तान बनाए गए तो कुछ इस तरह से होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन। आईपीएल 2024 के लिए ऐसे ओपनर। नंबर एक पर हिटमैन रोहित शर्मा, नंबर दो पर इशान किशन विकेटकीपर बैट्समैन। ये दोनों ही करेंगे पारी का आगाज। नंबर तीन पर सूर्यकुमार। जीरो नंबर चार पर तिलक वर्मा तो नंबर पाँच पर होंगे कप्तान। हार्दिक पांड्या जो शानदार ऑलराउंडर भी हैं। नंबर छह पर निहाल वडेरा, नंबर सात पर टीम डेविड जो शानदार फिनिशर माने जाते हैं। नंबर आठ पर मोहम्मद नबी या फिर पीयूष चावला। इन 2 में से किसी एक को खिलाया जाएगा। सिचुएशन के अनुसार नंबर नौ पर जेराल्ड कोट्स या तो वही नंबर 10 पर जसप्रीत बुमराह और नंबर 11 पर होंगे जेसन पर। ड्रॉफ्ट थिअरी मुंबई इंडियंस की स्ट्रॉन्ग प्लेइंग इलेवन। आईपीएल 2024 के लिए इस टीम से अगर जेराल्ड कोट्स या फिर जेसन ड्रॉफ्ट अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो फिर इनकी जगह पर रोमारियो शेफर्ड और दिलशान सांघा को खिलाया जाएगा। जबकि टीम के पास ऑप्शन नुवान तुषारा का भी है। अगर स्पिनर्स अच्छा नहीं करते हैं तो फिर इस टीम के पास ऑप्शन श्रेयास गोपाल और कुमार कार्तिक या का भी है। तो इस टीम के पास गेंदबाजी में खासतौर पर कई विकल्प हैं।

अब बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में:

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 के लिए काफी जबरदस्त टीम बनाई है। इस बार इस टीम ने मिचेल स्टार्क जैसे खतरनाक खिलाड़ी को खरीद कर टीम में शामिल किया था। तो कुछ इस तरह से होगी कोलकाता नाइटराइडर्स की स्ट्रॉंग लिस्ट कनफर्म और स्टार्टिंग प्लेइंग इलेवन! आईपीएल 2024 के लिए जाएं ओपनर। नंबर एक पर रहमतुल्लाह गुरबाज विकेटकीपर बैट्समैन, नंबर दो पर टेस्ट। आर्चर आल राउंडर। ये दोनों ही करेंगे ओपनिंग बल्लेबाजी। नंबर तीन पर कप्तान राज अय्यर, नंबर चार पर नितीश राणा, मिडिल ऑर्डर बैट्समैन नंबर पाँच पर रिंकू सिंह दफ्न है तो वहीं नंबर छह पर आंद्रे रसेल जबरदस्त। आलराउंडर नंबर सात पर रमनदीप सिंह साउंडर तो वही नंबर आठ पर सुनील नारायन स्पिनर आल राउंडर नंबर नौ पर होंगे। मिचेल स्टार्क सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज तो वही नंबर 10 पर चेतन सकरिया या फिर हर्षित राणा। इन 2 में से किसी एक को खिलाया जाएगा और नंबर 11 पर होंगे वरुण चक्रवर्ती। मिस्ट्री स्पिनर तीन ही कोलकाता नाइटराइडर्स की स्ट्रॉन्ग प्लेइंग इलेवन! आईपीएल 2024 के लिए अगर केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर अच्छी ओपनिंग बल्लेबाज नहीं करते हैं तो फिर उनकी जगह पर जेसन रॉय से ओपनिंग की बल्लेबाजी करवाई जाएगी और अगर जेसन रॉय से ओपनिंग की बल्लेबाजी करवाई जाएगी तो फिर एक विदेशी खिलाड़ी को बाहर बिठाया जाएगा। जहां टीम के पास ऑप्शन सुनील नरेन की जगह पर सूरज शर्मा जबरदस्त स्पिनर को खिलाने का विकल्प है तो वहीं बैकअप मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर इस टीम के पास इस बार मनीष पांडे जिनपर आप भरोसा जता सकते हैं।

अब बात करें सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में: 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस बार आईपीएल 2024 के लिए पैट कमिंस को 20 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था। जबकि पिछले साल इनके ओपनर्स अच्छा परफॉर्म नहीं करे थे। इस बार इस टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शतक लगाने वाले स्टाइल ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड को खरीद कर टीम में शामिल किया था। तो कुछ इस तरह से होगी। सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन? आईपीएल 2024 के लिए सलामी जोड़ी के तौर पर नंबर एक पर अभिषेक शर्मा, ऑलराउंडर नंबर दो पर ट्रैविस हेड विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज तो नहीं करेंगे पारी का आगाज। नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी, नंबर चार पर कप्तान एडेन मार्करम, नंबर पाँच पर हेनरिक क्लासेन, विकेटकीपर बैट्समैन नंबर छह पर अब्दुल समद, हार्ड हिटर बैट्समैन नंबर सात पर वॉशिंगटन सुंदर या फिर मयंक मार्कंडे तो ही नंबर आठ पर होंगे। पैट कमिंस नंबर नौ पर भुवनेश्वर कुमार, नंबर 10 पर उमरैन मलिक और नंबर 11 टी नटराजन। राजेश। हैदराबाद की तरफ से अगर ट्रैविस हेड अच्छी ओपनिंग बल्लेबाज नहीं कर पाते उनका प्रदर्शन काफी खराब रहता है तो फिर उनकी जगह पर मयंक अग्रवाल से ओपनिंग की बल्लेबाजी करवाई जाएगी और अगर मयंक अग्रवाल से ओपनिंग की बल्लेबाजी करवाई जाएगी आगे जाकर। तो फिर आप एक स्पिनर की जगह पर इन दो हसंगा को खिला सकते हैं या फिर एक भारतीय गेंदबाज की जगह पर मार्क जेनसन को भी खिला सकते हैं। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कई। विकल्प है, जहां शहबाज अहमद को भी ट्रेंड करके इस टीम में शामिल किया था, जो वाशिंगटन सुंदर के लैक्टो लाइक रिप्लेसमेंट हैं।

आपके लिए बात करते हैं चेन्नई सुपरकिंग्स के बारे में: 

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए काफी बैलेंस्ड टीम स्‍क्‍वायड तैयार किया है तो सीएसके की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह से होगी। बतौर ओपनर। नंबर एक पर ऋतुराज गायकवाड नंबर दो पर कौन है यह तो नहीं करेंगे ओपनिंग की बल्लेबाजी। नंबर तीन पर अजिंक्य रहाणे नंबर चार पर। इस टीम के पास तीन तीन विकल्प है। एक ड्राइव मैच का, दूसरा सचिन रवींद्र का और तीसरा मोइन अली का। इन तीनों में से किसी एक को ही खिलाया जाएगा। पिच और कंडीशन को ध्यान में रखते हुए अगर फास्ट बॉलिंग पिच होगी तो ट्रायल मिचेल खेलेंगे व फिर स्पिन फ्रेंडली पिच होगी तो सचिन, रविंद्र और मोईन अली। इन 2 में से किसी एक को ही खिलाया जाएगा। नंबर पांच पर शिवम दुबे, नंबर छह पर रविंद्र जडेजा, आलराउंडर नंबर सात पर महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान और विकेटकीपर बैट्समैन नंबर आठ पर शार्दुल ठाकुर, नंबर नौ पर दीपक चहर, नंबर 10 पर महेश शर्मा और नंबर 11 पर मैथी साहब ही रैना। अब इस टीम में मनीषा राणा के बैकअप के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान टीम में जबकि दीपक चहर के बैकअप के तौर पर मुकेश कुमार टीम में शामिल हैं। जबकि शार्दुल ठाकुर के बैकअप के तौर पर टीम में तुषार देशपांडे हैं। तो वहीं मैं सेना के बैकअप के तौर पर। अगर मैं शिक्षा का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहता है तो फिर इस टीम के पास ऑप्शन लाइट लायक रिप्लेसमेंट मिचेल सैंटनर का है। इसके अलावा अगर मैं दिखाना अच्छा परफॉर्म नहीं करते हैं, अच्छी गेंदबाजी नहीं करते हैं तो फिर सीएसके के पास एक और विकल्प खुल जाएगा। एक एक्स्ट्रा ऑलराउंडर को खिलाने का। मोईन अली या फिर सचिन रवींद्र इन 2 में से किसी एक को। क्योंकि ये दोनों ही शानदार स्पिन गेंदबाजी के साथ साथ उतनी अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं।

वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें: 

आईपीएल 2024 के लिए आर आर की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह से होगी। ऐसे ओपनर नंबर एक पर भी जैसवाल नंबर दो पर जोस बटलर नंबर तीन पर, संजू सैमसन कप्तान और विकेटकीपर बैट्समैन नंबर चार पर सैमुअल हेटमायर जबकि नंबर पाँच पर शान पराग या फिर ध्रुव चौरे। इन 2 में से किसी एक को खिलाया जाएगा और नंबर छह पर होंगे। रोमन पॉवेल हार्ड हिटिंग बैट्समैन नंबर सात पर रविचंद्र अश्विन जबकि नंबर आठ पर ट्रेंट बोल्ट, तेज गेंदबाज नंबर नौ पर अवेश खान, नंबर 10 पर राशिद कृष्णा और नंबर 11 पर होंगे। रिजवान चहल तेरी राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन! 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *