India Vs South Africa 1st T20 Match 2023 Playing 11, Preview, Pitch, H2H, Record, Injury, Prediction

India Vs South Africa 1st T20 Match Preview: 

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले तीन T20 मैचों की सीरीज खेलना है जिसका पहला 1st T20 इंटरनेशनल मैच इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा। डरबन के किंग्समीड इंटरनेशनल स्टेडियम में जो भारतीय समयानुसार शाम को साढ़े 07:00 बजे से यह मुकाबला भी स्टार्ट होने वाला है। इसके टाइमिंग में चेंज की गई है, जिसे आप लाइव देख सकते हैं डिज्नी प्लस स्टार मोबाइल एप पर जबकि आप स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल्स के सभी नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे। हिन्दी, इंग्लिश और अलग अलग भाषाओं में अब यह 1st T20 इंटरनेशनल मैच काफी रोमांचक, काफी जबरदस्त होने वाला है। जहां एक तरफ भारतीय टीमें जो वर्ल्ड कप का फाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया से पांच वनडे मैचों की सीरीज चार एक के अंतर से जीतकर आ रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में और स्टेट ट्वंटी श्रृंखला में भी सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया को लीड करेंगे। तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम में जहां साउथ अफ्रीका का भी परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में काफी शानदार रहा था। सेमीफाइनल हारने के बाद इस टीम की यह पहली सीरीज है। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में यानी कि साउथ अफ्रीका में तीन T20 मैचों की सीरीज खेला था और स्टेटमेंट T20 श्रृंखला में साउथ अफ्रीका टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन जीरो के अंतर से वाइटवॉश किया था। सिरीज में हराया था, लेकिन 1st T20 मुकाबला शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका टीम को काफी तगड़ा झटका लगा है। इनके स्टार तेज गेंदबाज लुंगी निगाहे इंजरी की वजह से पूरे T20 से ही रोल्ड आउट हो चुके हैं। बाहर हो चुके इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने विराट हैंड्रिक्स को टीम में शामिल किया है। ये भी जबरदस्त गेंदबाज माने जाते हैं। अब चूंकि 1st T20 मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जायेगा। यहां पर एक्स्ट्रा पैस एक्स्ट्रा बाउंस देखने को मिलता है। तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। स्पिनर्स को काफी कम मदद मिलती है तो वहीं यह पिचें एक हाई स्कोरिंग पिच के लिए भी जानी जाती है। अब इस मैदान पर टीम इंडिया का रेकॉर्ड काफी शानदार है। भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक टेबल रही है। एक भी मुकाबला नहीं हारी है। जी हां, टीम इंडिया ने अब तक इस मैदान पर टोटल पाँच T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और टीम इंडिया 5 में से चार मुकाबले जीती है और एक मैच रिजल्ट रहा है। जहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार के चारों ही मुकाबले इस मैदान पर जीते हैं तो वहीं साउथ अफ्रीका टीम ने डरबन के इस मैदान पर टोटल 12 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और इस टीम को मात्र पाँच T20 मैचों में जीत मिली है। छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच नो रिजल्ट रहा है। साउथ अफ्रीका टीम ने 5 में से चार मुकाबले चेज करते हुए जीते हैं और एक मुकाबला पहले इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं। तो जानेंगे इस वीडियो में। इस मुकाबले की मैच प्रिव्यू पिच रिपोर्ट। हेड टु हेड रिकॉर्ड्स के आखिर किसका पलड़ा भारी है और इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन आपको दिखाने और बताने वाले हैं। जबकि इस मुकाबले के मैच विनिंग प्रेडिक्शन की बात करेंगे कि आखिर यह महामुकाबला कौन सी टीम जीतने वाली है। क्या जीतेगी टीम इंडिया या फिर जीतेगी साउथ अफ्रीका की टीम? जबकि इस मुकाबले का वेदर रिपोर्ट क्या है? क्या मैच के दौरान बारिश होगी या फिर नहीं? तो फिर काफी इंटरेस्टिंग होगी। शुरू से लेकर लास्ट तक पूरी POST देखते रहे। तो आपको सबसे पहले बता दे कि इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी सीरीज साल 2022 में खेली गई थी। तब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका टीम को भारत में दो एक के अंतर से हराया था। लेकिन इस बार यह सिरीज दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही है तो साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में हराना किसी भी टीम के लिए इतना आसान नहीं होता है। अब भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पिछले जो पाँच टेस्ट टीम मैच खेले गए, भारतीय टीम ने 5 में से दो मुकाबले जीते तो वहीं साउथ अफ्रीका ने भी 5 में से दो मुकाबले जीते और एक मैच नो रिजल्ट रहा है।

हम बात करें वेदर रिपोर्ट की: 

यह मुकाबला 10 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा। डरबन में तो डरबन का वेदर रिपोर्ट कुछ इस तरह से है जहां वेदर फोरकास्टिंग के अनुसार मैच के दौरान बारिश होने के चांसेज हैं। जी हां, फिफ्टी परसेंट बारिश होने के चांस दिखाई दे रहे हैं। तो चलिए बात करते हैं दोनों ही टीमों के रिकॉर्ड की कि आखिर किसका पलड़ा भारी है। तो भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अब तक क्रिकेट के इतिहास में टोटल 24  इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए। जिसमें से भारतीय टीम ने 13 इंटरनेशनल मैच जीते तो वहीं साउथ अफ्रीका टीम को 10 मैचों में जीत मिली है और एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा है तो हेड टू रिकॉर्ड में थोड़ा सा पलड़ा भारतीय टीम का भारी दिखाई दे रहा है। मगर हम बात करें इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट की तो यह मुकाबला डरबन के किंग्समीड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैदान पर अब तक क्रिकेट के इतिहास में टोटल 17 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए, जिसमें पहले इनिंग्स में बल्लेबाजी करने वाली टीम को आठ मैचों में जीत मिली है और चेज करने वाली टीम को भी आठ मुकाबलों में जीत मिली है और एक मुकाबला टाई रहा है। इस मैदान का एवरेज स्कोर 160 रन है। T20 फॉर्मेट में इस मैदान का सबसे हाईएस्ट स्कोर है 226 रन जोकि ऑस्ट्रेलिया ने बना था और इस मैदान का सबसे लोवेस्ट सबसे छोटा स्कोर 73 रन है जो कि केन्या की टीम इसी मैदान पर ऑल आउट हो गई थी। अब अगर बात करें इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: 

जहां भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करेंगे। नंबर एक पर शुभमन गिल, नंबर दो पर पृथ्वी जयसवाल या फिर ऋतुराज गायकवाड। इन 2 में से किसी एक को ही खिलाया जाएगा। अगर हम बात करें नंबर 3 की तो नंबर तीन पर होंगे ईशान किशन। जबरदस्त विस्फोटक बल्लेबाज और विकेट कीपर। नंबर चार पर होंगे सिराज। नंबर पाँच पर सूर्यकुमार यादव। कप्तान जो स्टेटमेंट इस श्रंखला में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। अगर हम बात करें नंबर 6 की तो नंबर छह पर होंगे रिंकू सिंह द फ्रेशर तो वहीं नंबर सात पर होंगे रवींद्र जडेजा हरफनमौला खिलाड़ी जबकि नंबर आठ पर होंगे अर्शदीप सिंह या फिर दीपक चहर। इन 2 में से किसी एक को खिलाया जाएगा। अब चूंकि दीपक चहर अपने फैमिली रीजन्स की वजह से टीम इंडिया को अब तक ज्वाइन नहीं किया। रिपोर्ट ऐसी है कि पहले T20 मुकाबले से पहले वह टीम इंडिया को ज्वाइन कर सकते हैं। अगर वह पहले टीम इंडिया को ज्वाइन कर लेते, पूरी तरह से वह फिट रहते हैं। फिजिकली और मेंटली तो कन्फर्म है कि वही खेलेंगे। वह फिर अर्शदीप सिंह को ही खिलाया जाएगा। पहले T20 मुकाबले में जिसके चांसेज भी दिखाई दे रहे हैं। बात करें नंबर 9 की तो नंबर नौ पर टीम इंडिया के पास ऑप्शन दो है। एक कुलदीप यादव का। दूसरा रवि बिश्नोई का। लेकिन इस मुकाबले में कुलदीप यादव मोजिला के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। जबकि नंबर 10 पर होंगे मुकेश कुमार तो वही नंबर 11 पर होंगे मोहम्मद सिराज। युवा तेज गेंदबाज तो यह तो भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन।

 साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: 

जहां ओपनर। नंबर एक पर होंगे रीजा हेंड्रिक्स जबरदस्त यंग ओपनर बल्लेबाज। नंबर दो पर कप्तान एडेन मार्करम। यह तो नहीं करने वाले ओपनिंग के बल्लेबाज नंबर तीन पर होंगे। मैथ्यू ब्रेड की तो वही नंबर चार पर होंगे। हैनरी क्लासेन जबरदस्त विस्फोटक बल्लेबाज और विकेट कीपर। नंबर पांच पर डेविड मिलर जबकि नंबर छह पर होंगे ट्रिस्टन स्टेप्स। हालांकि इस टीम के पास ऑप्शन डोने वॉन फेरेरा के भी है जो काफी शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। नंबर सात के मार्को जेनसन बॉलिंग आलराउंडर जबकि नंबर आठ पर लिजार्ड विलियम्स तो नंबर नौ पर होंगे। जेराल्ड कोट्स या तो नंबर 10 पर बैरन हेंड्रिक्स जबकि नंबर 11 पर तबरेज शम्सी स्पिनर या फिर केशव महराज। इन 2 में से किसी एक को खिलाया जाएगा तो दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन इस मुकाबले के लिए।

अब बात करें इस मुकाबले के मैच विनिंग प्रिडिक्शन के बारे में।

मुकाबला कौन जीत सकती है। अगर हम दोनों ही टीमों को देखें तो दोनों ही टीमों में काफी जंग प्लेयर्स है। हालांकि दोनों ही टीमों में कुछ एक्सपीरियंस खिलाड़ी भी हैं। अगर हम दोनों ही टीमों को देखें तो भारतीय टीम का परफॉर्मेंस थोड़ा बेहतर रहा है। साउथ अफ्रीका के मुकाबले लेकिन कंडीशन वाइज साउथ अफ्रीका टीम स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रही है तो पहले T20 मुकाबले को लेकर। हमारे प्रिडिक्शन यह कि जो टीम चेज करेगी, वह टीम यह मुकाबला जीत सकती है। अब चाहे दक्षिण अफ्रीका चेज करे या फिर टीम इंडिया। तो इसको लेकर आप क्या सोचते हैं? आप यह मुकाबला कौन सी टीम जीतने वाली? कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *