India Vs Australia 5th T20 Match 2023 Playing 11, Preview, Pitch Reports

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पांचवां और अंतिम T20 मुकाबला 3 दिसंबर 2023 संडे को खेला जाएगा। बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो भारतीय समयानुसार शाम को 07:00 बजे से यानी कि सेवन पीएम से यह मुकाबला भी स्टार्ट होने वाला है। अब यह मैच काफी शानदार काफी जबरदस्त होगा क्योंकि यह मुकाबला जिस मैदान पर खेला जाएगा जहां पर तो छक्के और चौकों की बारिश होती है। गेंदबाजों की  खूब पिटाई होने वाली इस पिच पर अब जहां भारत ने शुरुआती दो T20 मुकाबला जीत लिया था लेकिन तीसरे T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार जीत हासिल की। तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज को जीवित रखा था लेकिन अब भारतीय टीम ने चौथा T20 मुकाबला जीतकर श्रृंखला को ही अपने नाम कर लिया है। अब जहां चौथे T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे पहले बल्ले से जयसवाल,Ruturaj Gaikwad के बाद हितेश शर्मा और रिंकू सिंह चैलेंज के लिए तैयार थे। इन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी तो इसके बाद ball से दीपक चहर जबकि अक्षर पटेल के अलावा रवि बिश्नोई ने अपना रोल निभाकर जबरदस्त गेंदबाजी करके टीम इंडिया को इस पाँच T20 मैचों की श्रृंखला में तीन एक से अजेय बढ़त दिला दी है। और इसी के साथ भारतीय टीम ने अपने घर में खेले गए लगातार दूसरे T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को किया है परास्त। इसके साथ ही साथ टीम इंडिया पिछले 14 T20 सीरीज में अपने घर पर यानि कि भारत में एक भी T20 सीरीज नहीं हारी है। जिसमें से टीम इंडिया ने 12 T20 Series लगातार बैक टू बैक जीते हैं जबकि दो T20 सीरीज बराबर की ड्रॉ रहा है। यानी की भारतीय टीम अपने घर में पिछले 14 T20 सीरीज में बी टेबल सही है और टीम इंडिया को आखिरी सीरीज में हार मिली थी। साल 2019 में तब से टीम इंडिया नहीं हारा है। चौथे मुकाबले में शानदार जीत से भारतीय टीम T20 फॉर्मेट की सबसे सक्सेसफुल सबसे सफल टीम बन चुकी है। जी हां, भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल मुकाबले जीत लिए। सभी टीमों के मुकाबले जहां भारत ने सबसे ज्यादा 136 T20 मुकाबले जीत लिए तो वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान की टीम है जो अब तक 135 T20 इंटरनेशनल मुकाबला जीत चुकी है। तो जानें इस POST में। पांचवे और आखिरी T20 मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन की। आखिर दोनों टीम किन बदलाव के साथ पांचवें T20 मुकाबले में उतरने वाली हैं। जबकि इस मुकाबले की मैच प्रीव्यू पिच रिपोर्ट हेड टू हेड रिकॉर्ड किया और इस मुकाबले का मैच विनिंग प्रेडिक्शन क्या कौन सी टीम यह मुकाबला जीतने वाली है। क्या जीतेगी टीम इंडिया या फिर जीतेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम तो शुरू से लेकर लास्ट तक पूरी POST देखते रहे। बात करते हैं सबसे पहले इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट कंडीशन की तो यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर बल्लेबाजी करना काफी आसान रहता है। लंबे लंबे छक्के और चौके देखने को मिलते हैं। इस मैदान पर गेंदबाजी करना इस मैदान पर इतना आसान नहीं है क्योंकि गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है। इस मैदान पर अब तक क्रिकेट के इतिहास में टोटल सात T20 अंतराष्ट्रीय इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए जिसमें पहले इनिंग्स में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो मुकाबले जीते हैं। यानि कि सिर्फ दो ही मैच में डिफेंड हुए हैं। जबकि चेज करने वाले टीम को सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 7 में से पांच मैचों में शानदार जीत मिली है। तो इस मैदान पर चेज करने वाली टीम का ही रिकॉर्ड काफी शानदार है और इस मैदान का एवरेज स्कोर औसत स्कोर T20 फॉर्मेट में 170 रन है। इस मैदान का सबसे हाई सबसे बड़ा स्कोर 202 रन है जो कि भारत ने बना था और इस मैदान का सबसे लोवेस्ट सबसे छोटा स्कोर 122 रन है जो कि श्रीलंका ने बनाया था। तो यह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 30 अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा साफ भारी दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम ने 30 में से 18 इंटरनेशनल मुकाबले जीते तो ऑस्ट्रेलिया टीम को मात्र 11 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ जीत मिली है और एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा है।

अब बात करते हैं दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन और इस मुकाबले की।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँचवा T20 मुकाबला 3 दिसंबर 2023 को खेला जायेगा। तो इस मुकाबले के लिए कुछ इस तरह से होगी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन नंबर एक पर Yashasvi Jaiswal नंबर दो पर Ruturaj Gaikwad नंबर तीन पर वाइस कैप्टन नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव कप्तान। नंबर पाँच पर होंगे। जीते शर्मा जबरदस्त युवा विकेटकीपर बैट्समैन जो काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं, विस्फोटक की पारी खेलना जानते हैं तो वहीं नंबर छह पर होंगे रिंकू सिंह द फिनिशर। क्या गजब के फॉर्म में चल रहा ये खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। अब बेस्ट फिनिशर बन चुके हैं नंबर सात पर। बड़ी चेंज देखने को मिल सकते इस मुकाबले में जहां अक्षर पटेल की जगह पर वॉशिंगटन सुंदर को भी खिलाया जा सकता है तो इन 2 में से किसी एक को खिलाया जाएगा। तो नंबर सात पर होंगे। दीपक चहर बेहतरीन फास्ट बॉलर नंबर आठ पर रवि बिश्नोई युवा स्पिनर तो वही नंबर नौ पर अवेश खान होंगे। जबकि नंबर 10 मुकेश कुमार। तो भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन।

आखिरी T20 मुकाबले के लिए आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन।

तो ओपनर नंबर एक पर जोस फिलिप। नंबर दो पर ट्रेविस हेड करेंगे ओपनिंग की बल्लेबाजी। नंबर तीन पर होंगे बेन मैकडरमोट। नंबर चार पर आरोन हर्दी नंबर पाँच पर टीम डेविड, नंबर छह पर मैथ्यू शॉर्ट नंबर सात पर मैथ्यू वेड कप्तान और विकेटकीपर बैट्समैन नंबर आठ पर बेन डॉवरिच तो वही नंबर नौ पर होंगे। क्रिस ग्रीन ऑलराउंडर। वैसे इस मुकाबले में क्रिस ग्रीन की जगह पर नाथन एलिस या फिर केंद्र टायसन को भी खिलाया जा सकता है, लेकिन इसके चांसेज थोड़े कम दिखाई दे रहे हैं। नंबर 10 पर होंगे जेसन बेन ड्रॉप जबकि नंबर 11 पर होंगे तनवीर सांघा, तो ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन। पांचवें मुकाबले के लिए।

अब बात करें इस मुकाबले की। मैच विनिंग प्रिडिक्शन के बारे में।

आखिरी मुकाबला कौन सी टीम जीत सकती है तो इस पिच पर हमेशा से ही चेज करने वाले टीम का पलड़ा भारी रहता है। जो टीम चेज करती है उसके जीतने के चांस काफी ज्यादा रहते हैं। क्योंकि इस मैदान पर जिस भी टीम से एक या दो बल्लेबाज अगर चल गए तो फिर वो छक्कों की बारिश कर देंगे, रनों का अंबार लगा देंगे और जिस टीम से एक या दो खिलाड़ी चला वो टीम ये मुकाबला डेफिनेटली जीतने वाली है। चाहे वो टीम इंडिया हो या फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम हो। लेकिन अगर हम ओवरऑल देखें तो भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी दिखाई दे रहा है। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम चेज करेगी और चेज करते हुए उनका एक दो बल्लेबाज चला तो फिर भारत के लिए जीतना इतना आसान नहीं होगा। फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम यह मुकाबला जीत सकती है। हालांकि मुझे ऐसा लगता है ऐसा प्रतीत होता है कि टीम इंडिया यह मुकाबला भी जीतने वाली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *