Yash Thakur Biography in Hindi (यश ठाकुर का जीवन परिचय):
आईपीएल 2024 का मैच नंबर 21 गुजरात टाइटल्स बनाम लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच में खेला गया था या मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 33 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में एक युवा गेंदबाज यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 देकर 5 विकेट लिए जिसके कारण लखनऊ सुपरजाइंट्स यह मुकाबला जीत गई। इसके बाद काफी सारे लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कौन है। यह यश ठाकुर आप हमारे साथ बनी रहिए इस नए लेख के माध्यम से बात करेंगे कि इनका जन्म कहां हुआ था कहां के रहने वाले हैं उनके माता-पिता का क्या नाम है माता-पिता क्या करते हैं कितने भाई बहन है और यश ने अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत कैसे की आईपीएल में कैरियर क्या है कि टीम से खेलता है इत्यादि उनके जीवनी से जुड़ी जो भी जानकारी है आप इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझ सकते हैं इसीलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए
यश ठाकुर जन्म:
यश ठाकुर का पूरा नाम यश रविसिंह ठाकुर है। इनका जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 28 दिसंबर 1998 को हुआ था और आज 2024 के अनुसार यह 26 वर्ष के हैं यश ठाकुर अभी अपने पूरे फैमिली के साथ पश्चिम बंगाल में ही रहते हैं
यश ठाकुर का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था या पश्चिम बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते थे यह एक दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज है और यह तेज गेंदबाजी के लिए ही जाने जाते हैं और बल्लेबाजी भी याद दाहिने हाथ से ही करते हैं यह टीम इंडिया अंडर-19 एवं आईपीएल में लखनऊ सुपर जेंट्स की ओर से फास्टर गेंदबाज के रूप में खेलते हुए नजर आते हैं उनकी हाइट 5 फीट 8 इंच है
यश ठाकुर फैमिली:
यश ठाकुर के फैमिली पर नजर डाले तो इनके फैमिली के बारे में उतना कुछ ज्ञात नहीं है। जितना पता है उतना आप सभी को बतला देते हैं। उनके पिता का नाम है। रवि सिंह ठाकुर है तथा उनके पिता क्या करते है। अब तक पता नहीं चला है। वही माता की बात करें तो उनका माता का नाम भी अब तक ज्ञात नहीं। यह भाई-बहन भी ज्ञात नहीं है कि यश ठाकुर कितने भाई-बहन है?
क्रिकेट करियर की शुरुआत:
चलिए यश के क्रिकेट करियर पर नजर डालते हैं कि इन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कैसे की तो आपको बतला दे जब यह मात्र 13 वर्ष के थे। तब 2011 में आईसीसी मैच क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा था। इस वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपिंग से तो काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया ही साथ में आखिरी मैच में छक्का मारकर मैच भी फिनिश किया। यश धोनी को ऐसा परफॉर्मेंस करते देखा धोनी से प्रभावित हो गए और धोनी जैसा विकेटकीपिंग बनना चाहते थे। उसे समय यश 13 वर्ष के थे और घरेलू क्रिकेट विद्भ के लिए खेला करते थे तभी से हुआ धोनी जैसा विकेट कीपिंग करना भी शुरू कर दिया और विकेट कीपिंग करने लगे तभी उनके कोच प्रविन हिंगणीकर ने यश को एक बार गलती से गेंदबाजी करते हुए देख लिया तब यश के कोच उससे बोले की तुम इतनी अच्छी गेंदबाजी करते हो तो विकेट कीपिंग क्यों करते हो गेंदबाजी ही करो ना तो काफी ज्यादा कोच के मानने के बाद यश मान गए और अपना पूरा फोकस गेंदबाजी पर देने लगे?
यश की किस्मत का बदली जब यह 19 वर्ष के थे और पंजाब टीम की ओर से लिस्ट ए में घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका मिला और और इस लीग में यश ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की मात्र 4 की इकोनॉमी से रन दिए और 44 विकेट लिए इसमें अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद यह प्रथम श्रेणी, रंजी ट्रॉफी, में भी अच्छा परफॉर्मेंस किया और लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया इसीलिए इनका अच्छा परफॉर्मेंस देखते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने टीम में शामिल किया और अब इनको मौका भी देने लगी आपको बतला दे ययश इंडिया अंडर-19 के लिए भी खेल चुके है
यश ठाकुर आईपीएल कैरियर:
इनके आईपीएल करियर की बात कर लेते हैं तो यह पंजाब की ओर से रणजी मैच, घरेलू क्रिकेट, इत्यादि कई सारे मैचों में अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद आईपीएल के सिलेक्टर्स की नजर इन पर पड़ी और पहली बार आईपीएल 2023 में इनको लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने अपने टीम में शामिल किया। हालांकि 2023 में इनका ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला और जब आईपीएल 2024 शुरू हुआ तो आईपीएल के 21वें मैच में यश को खेलने का मौका मिला यह मुकाबला गुजरात टाइटल्स बनाम लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच में हुआ था इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए गुजरात टाइटल्स के लिए 163 रन का स्कोर कोई ज्यादा स्कोर नहीं था लगता था कि गुजरात टाइटल्स आसानी से इस मुकाबले को जीत जाएगी लेकिन इस मुकाबले में यश ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया 3.5 ओवर में 30 देकर 5 विकेट लिया इसलिए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इस मुकाबले को 33 रनों से जीत लिया और इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच यश ठाकुर को मिला अब इनको लखनऊ सुपरजाइंट्स भी मौका देना शुरू कर दी है यदि इसका ऐसे ही परफॉर्मेंस रहा तो बहुत जल्द टीम इंडिया में सिलेक्शन हो जाएगा?