WI vs PNG, 2nd match t20 world Cup 2024: प्रोविडेंस स्टेडियम पिच रिपोर्ट

WI vs PNG, 2nd match t20 world Cup 2024: प्रोविडेंस स्टेडियम पिच रिपोर्ट:-

नमस्कार दोस्तों जो भी क्रिकेट फैन है, उनका इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि आज 2 जून से ICC Mens T20 World Cup 2024 शुरू हो चुका है और जो 2nd मैच होने वाला है यह मुकाबला West Indies टीम vs Papua New Guinea टीम के बीच में खेला जाएगा। यह बहुत ही रोमांचक मुकाबला होने वाला है। यह मुकाबला आपको बतला दे वेस्टइंडीज के ही खेला जाएगा और यह मैच ग्रुप-सी का मैच है।

आप सभी लोग हमारे साथ बने रहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से जो यह 2nd मैच होने वाला है। इस मैच के बारे में पूरी डिटेल्स अच्छे से समझेंगे। मैच कहां एवं किस प्रकार खेला जाएगा। हम इस मैच को लाइव कैसे देख सकते हैं। पिच रिपोर्ट क्या रहने वाला है। कौन-कौन से प्लेयर इस मैच में अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं। इत्यादि इस मैच से जुड़ी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से समझ सकते हैं तो चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं। आप भी हमारे साथ बने रहिए और इस मैच से जुड़ी पूरी डिटेल्स स्टेप बाय स्टेप अच्छे से आप समझ लीजिए।

WI vs PNG today match details:-

ICC Mens T20 World Cup 2024 का जो 2nd मैच खेला जाएगा यह मैच West Indies team vs Papua New Guinea team के बीच में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत आज 2 जून को ही हमारे भारतीय समय के अनुसार रात 8:00 से वेस्टइंडीज के प्रोविडेंस स्टेडियम में इस मुकाबले की शुरुआत की जाएगी।

WI vs PNG Today Match captain & vice captain: आज यह खिलाड़ी को बनाऐ कप्तान एवं वाइस कप्तान, जो आपको जिताएगा लाखों रुपये

WI vs PNG today match pitch report:-

West Indies team vs Papua New Guinea team के बीच जो यह ICC Mens T20 World Cup 2024 का मैच नंबर 2nd होने वाला है यह जो मुकाबला है वेस्टइंडीज के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा और इस स्टेडियम के हम पिच रिपोर्ट देखें तो इस पिच पर बेस्टमैन एवं गेंदबाज दोनों को लगभग एक ही बराबर मदद मिलता है और पिछले हम पांच T20 मैच के एवरेज रन देखे तो मात्र 150 का है और इस पिच पर ज्यादा रन बनने वाले नहीं है लेकिन मेरे ख्याल से इस मैच में अच्छा रन बन सकते हैं क्योंकि एक तरफ वेस्टइंडीज टीम जो काफी बड़ी टीम है और दूसरी तरफ PNG टीम या एक नई टीम में इस टीम में इतने अच्छे प्लेयर नहीं है युवा प्लेयर है इसीलिए मेरे ख्याल से इस पिच पर वेस्टइंडीज टीम बहुत अच्छा स्कोर खड़ा कर सकती है

विकेट की चर्चा करें तो इस क्रिकेट स्टेडियम में फास्टर गेंदबाज एवं स्पिनर्स गेंदबाज दोनों ही गेंदबाज अच्छा विकेट लेते हुए नजर आते हैं। पिछले 5 T20 मैच में कुल 11 विकेट गिरे हैं, जिनमें से 5 विकेट स्पिनर गेंदबाज ने अपने नाम की है और 6 विकेट फास्टर गेंदबाज ने अपने नाम किया है। यानी इस पिच पर स्पिनर एवं फास्टर दोनों ही गेंदबाज का दब-दबा को मिलता है तो आप कोशिश करें। हम ऑलराउंडर प्लेयर को ज्यादातर अपने टीम में ले।

WI vs PNG today match whether report:-

जो यह मैच होने वाला है वेस्टइंडीज में होने वाला है वेस्टइंडीज के जिस शहर में यह मैच खेला जाएगा उसे शहर के आज 2 जुन के दिन तापमान देखें तो 25°C के आसपास रहने की उम्मीद है, 86% आर्द्रता और 1.4 किमी/घंटा हवा की गति होगी। और दृश्यता 10 किमी है। खेल के दौरान वर्षा की 21% संभावना है।

कुछ प्लेयर्स के नाम दिए हैं जो इस मैच में कप्तान & वाइस कप्तान के लिए अच्छा ऑप्शन रहने वाले हैं।

Nicholas Pooran

• Andre Russell

• Assad Vala

• Charles Amini

WI vs PNG के मुकाबले का टीम:-

1.J Charles

2. N Pooran (vice-Captain) 

3. B King

4. L Siaka

5. A Russell (captain) 

6. C Amini

7. A Vala

8. R Chase

9. R Shepherd

10. A Hosein

11. A Joseph

DISCLAIMER: इस गेम में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *