Sameer Rizvi Biography in Hindi (समीर रिज़वी का जीवन परिचय):
दोस्तों आपका स्वागत है एक और नई आर्टिकल में और आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे अनक खिलाड़ी के बारे में जिसने आईपीएल के ऑप्शन में एकदम तहलका मचा दिया है और इस समय हर किसी की जुबान पर एक ही नाम है और वह नाम है समीर रिजब और आखिर समीर रिजब से धोनी का क्या रिश्ता है जो कि धोनी ने उन्हें खरीदने के लिए पुरी मेहनत की तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और बात करते हैं समीर रिजब के बायोग्राफी के बारे में और इसके अलावा हम और भी कई बातों पर नजर डालने वाले हैं
जो कि लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्रश्न पूछने को मिलता है जैसे समीर रिज़वी में कहां के रहने वाले हैं समीर ने अपनी पढ़ाई कहां से की है क्रिकेट करियर की शुरुआत कैसे हुई आईपीएल करियर क्या है समीर रिजवी के माता-पिता क्या करते हैं और समीर के जीवनी से जुड़ी पूरी जानकारी आप विस्तार तरीके से इस आर्टिकल के माध्यम से समझ सकते हैं फिलहाल दोस्तों आर्टिकल शुरू करने से पहले क्या आप हमें बता सकते हैं कि समीर रिजवी की जर्सी का नंबर क्या है तो कमेंट में जरुर बताये?
जन्म और परिवार:
समीर रिज़वी का जन्म 6 दिसंबर 2003 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। समीर रिज़वी 2024 के अनुसार 21 वर्ष के हैं और समीज एक युवा भारतीय क्रिकेटर है। समीर रिज़वी इंडिया के लिए अंदर-19 स्तर पर खेल चुके हैं। घरेलू क्रिकेट की बात कर तो समीर रिज़वी उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। समीर रिज़वी थोड़ा सुरेश रैना के जैसे खेलते हैं। इसीलिए उनका नाम दाएं हाथ का सुरेश रैना रख दिया गया है।
समीर रिजवी के फैमिली की बात करें तो समीर रिजवी का फैमिली काफी बड़ा है। सभी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं। उनके पिता की बात करें तो समीर रिजवी के पिता का नाम हसीन लोहिया है और उनके पिता प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। माता की नाम रुखसाना है तथा समीर रिजवी का एक बड़ा भाई है जिसका नाम हसीन रिजवी है जैसा कि हमने बताया सभी रिजवी का परिवार बड़ा है इनकी दो बहने भी है समीर रिजवी के मामा का नाम तनक़ीब अख्तर है। समीर बताते हैं कि उनकी क्रिकेट क्रिकेटर बनने में सबसे ज्यादा जो योगदान है, वह उनके मामा का है क्योंकि जब समीर रिज़वी छोटे थे, तभी से उनके मामा समीर को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया करते थे।
समीर दाएं हाथ के एक बल्लेबाज है समीर रिजवी के हाइट की चर्चा करें तो समीर रिजवी 5 फीट 10 इंच के है। वही समीर की वजन 65 किलो है। रिजवी की अब तक शादी नहीं हुई है।
समीर रिजवी एजुकेशन:
अब चलिए समीर रिज़वी के एजुकेशन की बात कर लेते हैं कि समीर रिजवी ने कहां तक पढ़ाई की है। समीर रिजवी जब 11 साल के थे। तभी से समीर रिज़वी के मामा तनक़ीब अख्तर समीर को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिया करते थे। इस ट्रेनिंग से समीर रिजवी के परिवार वाले खुश नहीं थे क्योंकि समीर पढ़ाई से दूर होते जा रहे थे। फिर भी उनके मामा उनको ट्रेनिंग दिया करते थे और समीर रिजवी पूरा समय क्रिकेट पर देने के जैसे तैसे 20 साल के हुए तो दसवीं की परीक्षा पास की। उसके बाद से पढ़ाई करना बंद कर दिया
समीर रिजवी क्रिकेट करियर की शुरुआत:
समीर रिजवी की क्रिकेट करियर की शुरुआत होती है। जब समीर 7 वर्ष के थे। तभी से समीर क्रिकेट खेला करते थे और समीर जब 12 वर्ष के हुए थे तब तक कई सारे राज्यों में बड़े-बड़े टूर्नामेंट खेल चुके थे समीर रिजवी की किस्मत तब बदली जब समीर रिजवी को अंदर-16 में खेलने का मौका मिला और समीर ने इस अंदर-16 में 7 मैच में 110 रन बनाए। समीर का अंदर-16 में काफी अच्छा परफॉर्मेंस होने के कारण चयन करता की नजर समीर रिज़वी पर पड़ी और जब समीर रिज़वी 16 वर्ष के हुए तो समीर रिजवी को इंडिया अंडर-19 टीम में शामिल किया गया।
रिजवी का सिलेक्शन इंडिया के अंदर-19 में तो हो गया लेकिन उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद समीर रिजवी ने उत्तर प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला और समीर ने इस ट्रक रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाया।
इसके बाद समीर रिज़वी ने कई सारे टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्मेंस किया। उत्तर प्रदेश के लिए विजय हजारा ट्रॉफी में देव्यू किया। उसमें भी अच्छा परफॉर्मेंस किया तथा उत्तर प्रदेश की 20 में समीर रिज़वी का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा जिसको देखते हुए आईपीएल के चैन करता की नजर समीर पर पड़ी और आईपीएल 2024 में फाइनली समीर रिज़वी को चेन्नई सुपर किंग ने अपने टीम में शामिल किया।
समीर रिज़वी आईपीएल करियर:
समीर रिजवी के आईपीएल करियर की बात करें तो समीर रिज़वी उत्तर प्रदेश की ओर t10 में काफी अच्छा परफॉर्मेंस करने की वजह से आईपीएल 2024 के नीलामी में चेन्नई सुपर किंग ने उनका सबसे बेस्ट प्राइज में अपने टीम में शामिल किया और समीर पहले ऐसे एनकेप प्लेयर बन गए जिनको सबसे ज्यादा प्राप्राइज कोई टीम खरीदी हो और रिजवी को आईपीएल 2024 के सातवें मैच में खेलने का मौका मिला था। जो की चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटल्स के बीच खेला गया था। समीर रिजवी ने अपने आईपीएल डेब्यु के पहले ही मुकाबले में पहले बॉल पर राशि खान को छक्का मारा और दूसरे बॉल पर भी छक्का मारा यानी दो बॉल पर दो छक्के लगाए। राशिद खान को और इस मैच में चार बॉल पर कुल 14 रन बनाए।