PAK vs CAN, 22nd match t20 world Cup 2024: नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क पिच रिपोर्ट

PAK vs CAN, 22nd match t20 world Cup 2024: नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क पिच रिपोर्ट:-

पाकिस्तान टीम बनाम कनाडा टीम के बीच में T20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच नंबर 22 खेला जाएगा। यह मुकाबला Group-A का मैच है और इस मुकाबले की शुरुआत आज ही रात 8:00 से की जाएगी। यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए हालांकि दोनों ही टीम में लगभग प्लेअफ की रस से बाहर हो चुकी है। लेकिन अभी भी थोड़ी सी उम्मीदें बची हुई है जो टीम यह मैच जीतेगी। उस टीम की उम्मीदें अभी भी बची रहेगी।

एक तरफ पाकिस्तान टीम जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक दो मुकाबला खेली है और दोनों मुकाबले हार कर तीसरे स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ कनाडा टीम जो T20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक दो मुकाबला खेली है जिनमें से एक मुकाबला हार कर तथा एक मुकाबला जीत कर तीसरे नंबर पर है। यदि यह मुकाबला पाकिस्तान टीम जीतेगी तो पाकिस्तान टीम की भी थोड़ी सी उम्मीदें बनी रहेगी और कनाडा टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच किसी भी हाल में जितना होगा इसीलिए यह मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए।

PAK vs CAN Today match information:

Series: ICC Mens T20 World Cup 2024

Match: PAK vs CAN, 22nd match

Date: 11-06-2024 

Group: A

Time: 08:00 pm 

Vanus: नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क

PAK vs CAN Today match pitch report:

पाकिस्तान बनाम कनाडा के बीच में होने वाले इस मुकाबले के पिच रिपोर्ट पर नजर डालते हैं मैच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा इस pitch पर बेस्टमैन को लगभग ना के बराबर मदद मिलता है पिच गेंदबाज के लिए जाना जाता है गेंदबाज इस पिच पर काफी अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं आपको लास्ट पांच T20 मैच का एवरेज रन बतलाए तो आपको पता होना चाहिए इस पिच पर लास्ट 5 T20 मैच का एवरेज रन लगभग 100 का है यानी इस पिच पर 100 से 120 के करीब में रन बनते हैं अब तक इस पिच पर 150 का भी आकर आपको टीम नहीं पर कर पाई है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस पिच पर बेस्टमैन को कितना मदद मिलता है और गेंदबाज को कितना मदद मिलता है

विकेट पर नजर डाले तो लास्ट 5 T20 मैच में कुल 13 विकेट गेंदबाजों ने अपने नाम किया है जिनमें से सबसे ज्यादा विकेट फास्टर गेंदबाजों ने लिए है। फास्टर गेंदबाज ने 11 विकेट अपने नाम किया है। वही स्पिनर गेंदबाज मात्र 2 विकेट ही अपने नाम कर पाया है।

PAK vs CAN Today match weather report:

आज होने वाले मैच के मौसम पर भी नजर डाल लेते हैं कि मैच के दौरान तापमान कैसा रहने वाला है तो यह मैच अमेरिका में खेला जाएगा और अमेरिका के टाइम के अनुसार मुकाबला सुबह में खेला जाएगा और सुबह में अमेरिका में तापमान मैच के समय 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, 58% आर्द्रता और 7.5 किमी/घंटा हवा की गति होगी। और दृश्यता 10 किमी है। खेल के दौरान वर्षा की 20% संभावना है।

PAK vs CAN H2H record match:

पाकिस्तान टीम बनाम कनाडा टीम के बीच में H2H रिकॉर्ड पर नजर डाले तो मेरे ख्याल से अब तक दोनों टीमों के बीच में T20 मैच कभी भी नहीं खेले गए हैं। इसीलिए हमें अब तक दोनों टीमों के बीच में H2H रिकॉर्ड के बारे में कोई भी जानकारी इंटरनेट पर नहीं मिल पाया है। शायद दोनों ही टीम में पहली बार आमने-सामने आने वाली है टी20 मैच में।

कनाडा टीम प्लेइंग 11: 

आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोवा (विकेटकीपर), डिलन हेलिगर, साद बिन जफर (कप्तान), कलीम साना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डोन।

पाकिस्तान टीम प्लेइंग 11: 

मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), बाबर आज़म (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर।

PAK vs CAN Today Match captain & vice captain: आज यह खिलाड़ी को बनाऐ कप्तान एवं वाइस कप्तान, जो आपको जिताएगा लाखों रुपये

PAK vs CAN today match captain & vice captain:

B Azam

• S Khan

• S Afridi

• H Rauf

PAK vs CAN today match dream11 team:

विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान, श्रेयस मोव्वा

बल्लेबाज: बाबर आजम, फखर जमान, निकोलस किर्टन

ऑलराउंडर: इमाद वसीम, डिलन हेलीगर

गेंदबाज: जेरेमी गॉर्डन, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर

कप्तान: मोहम्मद रिजवान

वाइस कप्तान: शाहीन अफरीदी

DISCLAIMER: इस गेम में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *