Mayank Yadav Biography in Hindi (मयंक यादव का जीवन परिचय):
क्रिकेटर मयंक यादव का नाम आप सभी ने कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। इन दोनों इनका नाम काफी चर्चा में है हाल ही में आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जॉइंट्स की ओर से तेज गेंदबाज के रूप में डेभ्यू किया था मयंक यादव गोली की रफ्तार से गेंदबाजी में कहर बरसाने के बाद लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कौन है यह मयंक यादव आईपीएल खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम बनाया। मयंक यादव ने 157 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। इनकी तेज गेंदबाजी ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को यह मुकाबला 28 रनो से जीता दिया। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ भी खेलते हुए मयंक यादव ने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर किया और इस मैच में सबसे अच्छा गेंदबाजी किया। 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, जिसके कारण से यह मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स 21 रनों से अपने नाम किया।
नाम: मयंक प्रभु यादव
जन्म: 17 जून 2002, नई दिल्ली
आयु: 21साल
बल्लेबाजी: दांए हाथ
गेंदबाजी शैली: दाहिना हाथ के तेज गेंदबाज
जर्सी संख्या: 24
मयंक यादव का जीवन परिचय:
दिल्ली के रहने वाले 21 वर्षीय युवा क्रिकेटर मयंक यादव दाएँ हाथ का बल्लेबाज तथा दाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ है यह दिल्ली के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। आईपीएल से पहले इन्होंने आईपीएल में देभ्व 2022 में किया है। इसके पहले यह दिल्ली के लिए 1 फास्ट क्लास मैच, 17 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं और साथ में इन्होंने 10 T20 मैच भी दिल्ली के लिए खेल है।
आईपीएल करियर:
आईपीएल 2024 में तेज गेंदबाज के रूप में आये मयंक यादव के आईपीएल करियर की चर्चा करें तो मयंक यादव को मेगा ऑप्शन में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 2022 में खरीदा था। चोटिल होने के कारण मयंक यादव 2022 एवं 2023 के आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आए थे। वहीं 2024 में आते ही इन्होंने अपनी तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने के बाद काफी लोगों का दिल जीत लिया है और इन्हें लखनऊ सुपरजेंट्स आईपीएल 2022 में शामिल किया था और अभी यह लखनऊ सुपरजेंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं।
मयंक यादव परिवार:
मयंक यादव के पिता का नाम हरिश्चंद्र यादव है। माता का नाम ममता यादव है। मयंक यादव अपने माता और पिता के दूसरे बेटे हैं। मयंक बताते हैं कि उनके पिता एक मामूली किसान है, लेकिन अभी वर्तमान में दिल्ली में एक कंपनी के मालिक है और उनकी माता भी अभी दिल्ली में रहती है। यानी मयंक यादव का पूरा फैमिली अभी दिल्ली में रहता है और उनके पिताजी एक कंपनी के मालिक है। उसी कंपनी को चलते हैं।
मयंक यादव का जन्म दिल्ली के एक छोटे से रतहो गांव में हुआ था और मयंक यादव ने अपने तेज गेंदबाजी की रफ्तार से पूरी दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं। उनके घर वाले और उनके पिता हरिश्चंद्र यादव बदलते हैं कि मयंक सीधे व सरल स्वभाव का खिलाड़ी है और मयंक यादव ने अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली में ही रहकर शुरू की। जब मयंक यादव की 12वीं की पढ़ाई खत्म हुई तो उनके पिताजी बतलाते हैं कि मयंक यादव हम पर ही निर्भर थे कि हमारे माता-पिता जो कहेंगे, वही हम करेंगे। उनके माता-पिता चाहते थे कि मयंक यादव एक क्रिकेटर बने। और मयंक भी उसे समय काफी अच्छा गेंदबाजी करते थे। अपने स्कूल में इसी कारण से मयंक यादव ने 12वीं करने के बाद गेंदबाजी में अपना पूरा समय दे दिया मयंक के इसी लगन और मेहनत के कारण इनको दिल्ली टीम की ओर से डोमेस्टिक खेलने का मौका मिल गया और इन्होंने दिल्ली की ओर से एक दो डोमेस्टिक मुकाबले भी खेल और 10 टी20 मैच खेले।
उसमे मयंक का काफी अच्छा परफॉर्मेंस रहा जिसके कारण इनका नाम आईपीएल 2022 के मेगा ऑप्शन में दिया गया और इनको लखनऊ सुपर जेंट्स ने अपने टीम में शामिल कर लिया। 2022 और 23 में मयंक खेलते हुए नजर नहीं आए क्योंकि इनको चोट लगा था जिसके कारण यह खेलते हुए नजर नहीं आए और आईपीएल 2024 में फाइनली जब आए तो काफी तेज गेंदबाजी करने से अपना पूरा दुनिया में नाम रोशन किया।
बचपन में ही क्रिकेट का शौख था:
मयंक यादव के पिता हरिश्चंद्र यादव क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रखते थे और वह चाहते थे कि उनका बेटा एक क्रिकेटर बने इसलिए 5 वर्ष के थे। तब उनके हाथों में उनके पिता हरिश्चंद्र यादव ने बैट और बाला थमा दिया और मयंक भी बचपन से ही गेंदबाजी का बहुत दिलचस्पी रखते हैं इसीलिए वह गेंदबाजी करना शुरू किया और मयंक यादव को रोहतक रोड के जिमखाना क्रिकेट क्लब में इनका एडमिशन मैच 5 वर्ष की उम्र में उनके पिता ने कर दिया। मयंक ने वहां 5-6 साल गेंदबाजी की ऐसे ही सीखा 5-6 वर्ष उसके बाद मयंक के पिता ने देखा कि यह थोड़े 11-12 वर्ष के हो चुके थे तो उनके पिता दिल्ली में इस सोनेट क्रिकेट क्लब में इनका एडमिशन करा दिया क्योंकि इसी क्लब से रिष्भ पंत और धवन, आशीष नेहरा इत्यादि बहुत बड़े-बड़े क्रिकेटर का सिलेक्शन टीम इंडिया में हो चुका था। किसी को देखते हुए मयंक का भी सिलेक्शन इस क्रिकेट स्टेडियम में करार दिया गया।
Nice information
Thanks